कुल पाठक

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

नवगछिया : वृहत रक्तदान शिविर में 83 यूनिट ब्लड जमा

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तदान उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसीजेएम् टू संतोष कुमार थे। विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन मुंसफ तरुण झा  बिहार खाद्यान्न व्यवसायी संघ के रामावतार सराफ बालभारती विद्यालय के अजय रुंगटा गोपाल गौशाला के रामप्रकाश रुंगटा सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू जिला परिषद् सदश्या नंदनी सरकार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के डॉ भी पी रॉय क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संरक्षक पति सह जदयू अध्य्क्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह  बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवामंच के अध्य्क्ष सुभाष वर्मा एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा शुभांकर बागची उत्तम देवनाथ मारवाड़ी जागृती की अध्य्क्ष बबिता वर्मा रूपा पंसारी सपना शर्मा रीता गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान कार्यक्रम में सबसे अहम् बात ये रही की इस कार्यक्रम में पाँच जोड़ों ने साथ में रक्तदान किया। रक्तदान के लिए छह बेड बनाये गए थे जिसमें सबसे पहले प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन आरपी ऍफ़ प्रभारी जावेद अहमद बरुण बाबुल राजू नारनोली नीरज गुप्ता रवि सराफ  ने रक्तदान की शुरुवात की। संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान उत्सव के बाद जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। उपाद्यक्ष जयप्रकाश भगत ने कहा कि हम चार पांच महीने के बाद फिर इस तरह के कार्यक्रम को करेंगे। अशोक केडिया ने कहा कि आस पास के गाँवों में भी कार्यक्रम करने की योजना बनायी जायेगी।

एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा नवगछिया को भागलपुर का दिल बताया आज के रक्तदान उत्सव में शामिल हुए लोगों को देव् दूत की संज्ञा दी। कहा कि रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम में वो भी हमेशा साथ रहेंगे। धनबाद से आये पच्चीस बार रक्तदान किये हुए एवं अपने शरीर का दान किये हुए अंकित राजगढ़िया ने कहा कि इस रक्तदाताओं के जोश को देखकर ही वो धनबाद से नवगछिया आये है। सेवानिवृत सैनिक पुलकित मंडल जी ने इसे देश सेवा करार दिया। डॉ भी पी रॉय ने कहा कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह तक नवगछिया में भी ब्लड बैंक की व्यवस्था हो जायेगी

1 टिप्पणी: