कुल पाठक

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

नवगछिया : भवानीपुर में स्थापित सरस्वती मंदिर , विराट अखाड़े से लेकर नाटक का आयोजन , लगा हैं मेला ।

GS:

नवगछिया अनुमंडल के भवानीपुर गाँव में स्थापित सरस्वती स्थान की महिमा महान हैं । हर वर्ष यहाँ वसंत पंचमी के अवसर पर मैया की भव्य प्रतिमा बिठाई जाती हैं तथा मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । मेला कमिटी के अध्यक्ष नें बताया कि यहाँ कई वर्षों से मैया की पूजा आराधना एवं दंगल का आयोजन किया जाता हैं । यूपी , बिहार , बंगाल , झारखण्ड सहित कई राज्य के कई नामी पहलवान दंगल में अपनी क्षमता को आजमाते हैं । वहीँ मंदिर परिसर में लगातार 4 दिनों तक भव्य पूजा अर्चना , महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाता हैं । वर्ष 2017 में भी नाटक का मंचन किया जा रहा हैं । जिसमें  2-2-2017- आजादी नहीं गुलामी चाहिए, 3-2-2017- घर की बर्बादी एवं 4-2-2017 - दो बीघा जमीन उर्फ गरीबों की आह का मंचन किया जायेगा । वर्त्तमान में 1 फ़रवरी बुधवार से ही विराट दंगल प्रतियोगिता जारी हैं । जिसमें सैकड़ों दर्शक दांव-पेंच देखनें के लिए उपस्थित हैं ।

साभार : आशीष स्फोटाचार्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें