कुल पाठक

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

नवगछिया : हरियाली प्रेमी के 25वें साल गिरह पर सीएनजीएन द्वारा पौधरोपण

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा  रविवार को नवगछिया स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें दो पौधे लगाए गए । पहला पौधा गोसाईं गाँव निवासी राजेश रमण झा एवं ममता झा ( वर्तमान में  दिल्ली ) के 25वीं शादी सालगिरह के मौके पर लगाया गया । तथा दूसरा  सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी के नाम का पौधा लगाया गया ।

व्यक्तियों में पौधारोपण में अभिरुचि को देखते हुए उनके सौजन्य से इस कार्य को किया गया ।संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधा लगाना नही,बल्कि लोहे की जाली में सुरक्षा और समय समय पर देख रेख करनें की भी जिम्मेवारी है । स्टेशन परिसर में कई पौधे अपने हरियाली और मनमोहक फूलों से यहां की शोभा बढ़ा रही है।सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा की पर्यावरण सुरक्षा सबों की जिम्मेवारी है और संस्था द्वारा सदस्यों के जन्मदिन और शादी के सालगिरह पर सुरक्षित पौधारोपण और वृहद पैमाने पर निःशुल्क पौधा वितरण करना एक मिसाल है।यह समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने मे  काफी कारगर साबित होगा।संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार और मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा की हमलोग स्वछता,हरियाली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।आगामी 26 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय बाल भारती(पोस्ट ऑफिस रोड) में किया जा रहा है,जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।आज के कार्यक्रम में  राजीव गुप्ता,संतोस गुप्ता,विष्णु साह,बिक्रम भुडोलिया, राजीव चौरसिया,बरुण बाबुल,अमित कुमार,राहुल कुमार,फारुख सहित कई अन्य  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें