कुल पाठक

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

निःशुल्क चेचक टीकाकरण शिविर का आयोजन, 345 लोगों को दी गयी दवा

GS

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में देव होमियो क्लीनिक नवगछिया के तत्वाधान में युवा क्लव गोसाईं गाँव के द्वारा निःशुल्क चेचक टीकाकरण शिविर लगाया गया । शिविर का उद्धघाटन गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने किया । मौके पर मुखिया नें कहा कि सामाजिक कार्य युवाओं की पहचान होती हैं । हर गाँव - मोहल्ले के युवा को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर आगे बढ़ना चाहिए ।
चेचक शिविर में 345 लोगों को चेचक निरोधी दवा दी गयी हैं ।  मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , कुणाल सिंटू , नितीश कुमार , नवोद कुमार यादव , राकेश भरद्वाज , ओमकार चौधरी , रूपेश झा , सूरज कुमार , अमित झा , प्रिंस , दीपक सहित कई युवा उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें