कुल पाठक

बुधवार, 22 जुलाई 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 1502 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 30066 GS NEWS



बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादाद में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते पूरा बिहार इसकी चपेट में आ चुका है !
विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में कोरोना के 1502 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 30066 पहुंच गया है. पटना जिले में सबसे ज्यादा 452 मे कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 9, औरंगाबाद में 2, बाँका में 1, बेगूसराय में 24, भागलपुर में 31, बक्सर में 1, दरभंगा में 4, गया में 54, पूर्वी चंपारण में 1, गोपालगंज में 2, जमुई में 11, जहानाबाद में 39, कटिहार में 27, खगड़िया में 12, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 113, नालंदा में 35, नवादा में 31, पटना में 174, पूर्णिया में 2, रोहतास में 1, सहरसा में 7, शेखपुरा में 10, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 12, सुपौल में 15, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 नए संक्रमित मिले हैं।
21 जुलाई को अब तक 730 नए मामले सामने आए


सिस्टम में 20 जुलाई और उससे पहले के 772 मामले सामने आए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें