कुल पाठक

सोमवार, 6 जुलाई 2020

नारायणपुर : जल नल योजना में नियम के अनुकूल नहीं हो रहा है कार्य,जेई ने जांच के दौरान खामिया पकड़ी GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में मार्क्स प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा जल नल योजना में नियम के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच पीएचईडी के जेई मंटू कुमार ने सोमवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या  दो, छह, नौ आदि में किया। उन्होंने पाया कि पानी का पाइप जमीन के नीचे बिछाने के लिए पानी की आपूर्ति के लिए जितना गड्ढा करके देना चाहिए उतना गड्ढा नहीं किया गया है। इसकी सत्यता के लिए मंटू कुमार ने ग्रामीणों से भी पूछताछ किया। दूसरी तरफ मंटू कुमार ने गहराई को भी मापा। जिसमें पाया गया कि गहराई कम है। मंटू कुमार ने बताया की सवा तीन फीट पाइप के लिए गड्ढा करना है लेकिन पाया गया को डेढ़ से दो फीट गड्ढा है। मौके पर कंपनी के जेई मनोज कुमार को पीएचईडी जेई मंटू ने निर्देश दिया कि जहां भी गड्ढा कम है उसमें सुधार करते हुए पाइप को बाहर निकाल कर  नियम के अनुसार गड्ढा करें। जेई मंटू कुमार ने रायपुर,भवानीपुर, नागरपारा पूरब के कार्य का भी जाँच किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें