कुल पाठक

रविवार, 26 अप्रैल 2020

लॉक डॉन 2.0 की समाप्ति तक सील रहेगा नवगछिया शहर 3 मई के बाद नवगछिया शहर का सील हो सकता है समाप्त 28 दिन पूरे होने के बाद जिलाधिकारी करेंगे बैठक सील के समाप्त होने पर लेंगें निर्णय GS NEWS

  नवगछिया शहर में प्रशासन द्वारा लगाया गया सील अगर सबकुछ सामान्य रहा तो तीन मई के बाद समाप्त हो जाएगा. इस संदर्भ में नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के 28 दिन पूरे होने के बाद जिलाधिकारी के साथ बैठक होगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद सील को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो तीन मई के बाद शहर का सील समाप्त हो जाएगा. मालूम हो कि चार मई को नवगछिया शहर में  कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन के द्वारा नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शहर की सभी दुकानें एवं नर्सिंग होम को भो बंद कर दिए गए थे. हालांकि पिछले दिनों नर्सिंग होम एवं निजी क्लिनिक में बीमार लोगों के इलाज किए जाने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन शहर पूरी तरह से सील है. किसी को बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन स्तर से लोगों को राशन से लेकर अन्य प्रकार की आवश्यक सुविधा के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. जिसको लेकर दुकानदार, दूध वाला, पानी आदि के लिए पास निर्गत है, जो लोगो को घर पर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. हालांकि लोगों को योज दौरान काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर के लोगों ने पिछले 22 दिनों से प्रशासन द्वारा किए गए सील का पालन कर अपने अपने घरों में बंद है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें