कुल पाठक

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नवगछिया में पुलिस लाईन के नजदीक युवाओं के सौजन्य से चल रहा रोटी सहायता मिशन GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक कोरोना वायरस के माहमारी के कारण अनुमंडल को तीन किलोमीटर सील कर दिया गया है।जिसके मद्दे नजर रोटी सहायता मिशन के द्रारा भोजन बाँटा जा रहा है। संस्था के सौजन्य से गरीबों एंव जरुरतमदो के बीच 12 अप्रैल से दोपहर एंव रात को भोजन बाँटा जा रहा है।जिसकी जानकारी समय समय पर पोर्टल न्यूज एंव दैनिक अखबार में खबर छपती रहती है। रोटी मिशन के सचिव सद्दाम हुसैन, अध्यक्ष घमैन्द यादव,कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार ने बताया कि लाँक डाउन में गरीबों  मजदूरों को दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो गई थी,जिसको देखते हुए भवानीपुर के दजनो युवाओं द्रारा रोटी सहायता मिशन चलाया गया हैं।अध्यक्ष ने बताया कि हमारे किसी भी सदस्यों या कमेटी के द्रारा भोजन बाँटने कि फोटो या वीडियोग्राफी करना सख्त मना है। युवाओं में खास तरह का केज देखने को मिल रहा है भोजन बनाने से लेकर पैकिंग करने के पश्चात बाईक से घर घर होमडिलवरी पहुंचवाना बड़ी ही चुनौती पूण है। लेकिन सभी के सहयोग एंव आशीर्वाद से हर काम संभव होता जा रहा है।अगर आपके आसपास गरीब भूखे लोग रहते हो तो पुलिस लाईन के नजदीक भेज कर उनकी मददगार बन सकते है।मिशन में शामिल युवा सदस्य पवन,अमित,राँबिन,राजा,गोकुल, टिकु,एंव आदित्य ने जनून एंव हौसलों लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें