कुल पाठक

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

नवगछिया के गोपालपुर क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने किया कटाव निरोधी कार्यों की जांच GS NEWS

नवगछिया के गोपालपुर - इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों की जाँच करने कटिहार से क्वालिटी कंट्रोल टीम के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार स्पर संख्या पाँच पर देर शाम को पहुँचे. उन्होंने स्पर संख्या पाँच पर बालू भरे जिओ बैग का वजन लिया तथा जिओ बैग व नाइलेन कैरेट का नमूना जाँच के लिये लिया. बताते चलें कि मुजफ्फपुर के ठेकेदार मेसर्स किशोर कुमार के द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा तीन करोड रुपये की लागत से स्पर संख्या पाँच व पाँच एन वन पर कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने 38 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों में लगाये जा रहे कार्यों की जाँच कर नमूना जाँच के लिये लिया. मौके पर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार व मुरारी कुमार की मौजूदगी देखी गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें