कुल पाठक

नरायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नरायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 जून 2020

नारायणपुर : पंचायत में लगेगा मौसम सूचना केंद्र GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में मौसम सूचना केंद्र लगेगा।

 इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा की सभी पंचायत के किसान सलाहकार को जगह चिन्हित करके सूची देने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार, 8 जून 2020

नरायणपुर :- बलाहा में एक कोराना संक्रमित मरीज की फिर हुई पुष्टि GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में चंडीगढ़ से आए 22 वर्षीय प्रवासी मजदुर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि रविवार की रात्रि किया गया। चंडीगढ़ से आने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर नागरपारा में रखा गया था।



 चौदह दिन बाद उसे घर भेजा गया। घर आने पर उसमें कोरोना का लक्ष्ण पाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे घर से सोमवार को मायागंज में आइसोलेट करने ले गया।

बुधवार, 6 मई 2020

नारायणपुर प्रखंड के कछुआ मौजमाबाद बहियार में डकैती की योजना बनाते समय चार बदमाश को 1 करबाईन, 30 कारतूस के साथ गिरफ्तार GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड में बुधवार की रात्रि भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कछुआ मौजमाबाद बहियार से गुप्त सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,  बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, झंडापुर,पसराहा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नारायणपुर के तूफानी यादव, दिलीप यादव,अभिमन्यु यादव, खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बसुआ के पप्पू यादव को डकैती की योजना बनाते समय एक कारबाईन,तीस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पप्पू यादव पर पसराहा थाना में हत्या का कई मामला दर्ज है। छापेमारी दल में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, झंडापुरओपीध्यक्ष शिवप्रसाद रमानी, पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, भवानीपुर ओपी से एसआई गणेश सिंह,एएसआई सुभाष यादव थे।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नरायणपुर में अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।