कुल पाठक

बुधवार, 14 नवंबर 2018

गोसाईं गाँव : अपनें दादा - दादी स्मृतिशेष तारणी प्रसाद झा एवं गुलदावरी देवी  के स्मृति में पोते नें दूसरें वर्ष भी 7 मेघावी गरीब विद्यार्थी को दिया छात्रवृति

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के श्याम कृष्ण झा एवं मीरा झा के पुत्र आलोक पराशर जो वर्तमान में गांव से बाहर रहा अपने नौकरी कर रहे हैं ने अपने दादा स्वर्गीय तारणी प्रसाद झा एवं दादी स्वर्गीय गुलदावरी देवी के पुण्य स्मृति में बाल दिवस पर आज 14 नवंबर 2018 को गोसाई गांव के ही कुल 7 ग्रामीण गरीब मेधावी बच्चियों  को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की।

मौके पर आलोक पराशर के पिता श्याम कृष्ण झा ने बताया कि यह लगातार दूसरी वर्ष दिया जा रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ा मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई आर्थिक स्थिति के ही कारण रुक जाती है पूर्व में लगभग सैकड़ों बच्चों ने इसी गोसाई गांव की भूमि पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना पठन-पाठन को ग्रामीण हाई स्कूल तक ही कर छोड़ दिया लेकिन वर्तमान समय जिस तरह कंप्यूटर और डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है या बहुत ही जरूरी है कि हर कोई आदमी अपने प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा तक प्राप्त करें इसलिए उनके पुत्र आलोक पाराशर द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रामीण स्तर पर गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान करती है इस बार 2018 में चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर कुल 7 बच्चियों को छात्रवृत्ति राशि दी गई जिसमें से आंचल कुमारी पिता मुन्ना यादव अंजली कुमारी पिता परमहंस झा छोटी कुमारी अनिल झा ज्योति कुमारी गोपाल ठाकुर विद्या कुमारी सुरेश ठाकुर ज्योति कुमारी शंकर तांती मनीषा झा पिता बुधु झा को पंद्रह सौ पंद्रह सौ रुपए दिए गए ।

मौके पर गोसाई गांव ग्राम प्रधान धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव उप मुखिया कामो शर्मा, गौरी यादव एवं अन्य दर्जन भर लोग थे जिन्होंने इस कार्य को काफी सराहा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें