कुल पाठक

शनिवार, 10 नवंबर 2018

आमसभा में मैपिंग पंजी में त्रुटि का मामला आया सामने आमसभा में सेविका, सहायिका का चयन नहीं हुआ मधुरापुर में आमसभा स्थगित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शनिवार को पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर  प्रखंड के सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या नौ में सेविका, सहायिक का चयन हंगामा और शोर शराबे के कारण नहीं हुआ। जिसके कारण आमसभा स्थगित करना पड़ा।आम सभा पंचायत के मध्य विद्यालय नाथ बाबा हरिजन टोला में किया गया था। जिसमें त्रिसदस्यीय चयन समिति में समेकित बाल विकास परियोजना क़ी महिला पर्यवेक्षिका  सह चयन समिति की सचिव संगीता कुमारी, वार्ड सदस्य रामानंद यादव,पंच संजुला देवी सहित कई ग्रामीण थे।पोषकक्षेत्र के ग्रामीणों ने सर्वे के लिऐ कराये  गये मैपिंग पंजी में घोर अनियमितता की बात पुरजोर तरीके से रखा।ग्रामीणों ने कहा कि मैपिंग पंजी मनमाने तरीक़े से तैयार किया गया है।जिससे पोषकक्षेत्र का परीसिमन भौगोलिक दृष्टि से शुद्ध नहीं  हुआ  है।इससे कई अपने मूल वार्ड से बाहर हो गया है तो कई ऐसे भी  नाम है जो अन्य वार्ड में है।कुल मिलाकर मैपिंग पंजी की तस्वीर बिल्कुल साफ नहीं है जिसके कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।लोगों ने मैपिंग पंजी में व्याप्त त्रुटि को सार्वजनिक कर उसमें सुधार करने की मांग किया।दोनों पक्ष से आरोप प्रत्यारोप शब्दबाण तेज होने पर आमसभा में किसी भी आवेदिका के पक्ष में स्पष्ट आम सहमति नहीं बन सकी।जिसके कारण आमसभा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया।इस वार्ड में सेविका पद पर तीन आवेदन जबकि सहायिका पद पर एक आवेदन था।लेकिन किसी का चयन नहीं हुआ।इस वार्ड में आमसभा की पहली तिथि में आमसभा नहीं हुआ था।दूसरी आमसभा होने पर  स्थगित हुआ।अब लोगों को आगामी आमसभा का इंतजार है।आमसभा में दोनों पक्ष से एक दूसरे के दावे को खारिज करने के लिये साक्ष्य सहित कई प्रकार की आपत्ति दी गई।लेकिन आपत्ति का निराकरण नहीं होना भी आमसभा में चयन के लिये बाधक बना।आमसभा में मौजूद लोगों ने कहा कि यदि निष्पक्ष तरीके से(स्वार्थ से परे) आमलोगों में नियमानुसार सहमति बनती तो आमसभा में चयन हो जाता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें