कुल पाठक

सोमवार, 5 नवंबर 2018

धनतेरस : नवगछिया बाजार में मंदी, नहीं पहुंचे खरीददार, 4 से 6 स्टाफ को लेकर बैठे रहे कई दुकानदार

Gosaingaon Samachar
धनतेरस 2018 पर सोमवार को नवगछिया बाजार का माजरा कुछ अलग ही तरह का रहा . लगातार कई वर्षों से हो रही खरीद बिक्री का प्रभाव इस वर्ष काफी पड़ा . कई दुकानदार अधिक संख्या में स्टाफ लेकर भी बैठे हुए ही नजर आए जिस तरह दुकानों में लूट मची रहती थी मारामारी होती थी लेकिन इस बार इस तरह का कोई परिस्थिति नजर नहीं आया । सोना चांदी के दुकानों पर लगभग 2 - 4 ग्राहक ही नजर आए । वही बर्तन की दुकानों पर थोड़ी सी भीड़ रही इसके अलावा सजावट पटाखों की दुकानें पर सामान्य वर्षों से काफी कम ग्राहक दिखाई दिया । जबकि दुकानों की संख्या उतनी है जितनी पूर्व में होती थी ।


 राजद और कांग्रेस नेताओं ने कारण बताते हुए कहा है कि महंगाई से
मोदी सरकार में जनता त्रस्त है. नवगछिया बाजार में धनतेरस की मंदी का यही कारण है. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने पूछने पर बताया कि डिजिटल इंडिया का कमाल है. नवगछिया के युवक अब ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं इसलिए दुकानों में लोगों का कम आना स्वाभाविक है.

👉 मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं कहूंगा मित्रों "एलएचएस और आरएचएस" दोनों  मैंने रख दिया है. आप लोगों को जो अच्छा लगे निर्णय लेकर उसे प्रमाणित करें.

रचना
ऋषव मिश्रा कृष्णा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें