कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मई 2019

भागलपुर की शान प्रो० देवज्योति मुखर्जी को कश्मीरी युवाओं को ट्रेनिंग देंनें के लिए मिला आमंत्रण


Gosaingaon Samachar

भागलपुर शहर के शहर के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक तथा उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डा देबज्योति मुखर्जी जी को कश्मीरी युवा - युवतियों को उद्यमिता तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । देबज्योति कश्मीर के विभिन्न प्रांत में जा कर 15 से 18 जून तक युवाओं से मिलेंगे, बात करेंगे और पढाएंगे भी । बुलाने वाली संस्था युसुफ मेहरौली सेंटर, मुम्बई का मानना है की देबज्योति का सान्निध्य ही काफी होगा कश्मीरी युवाओं के लिए की वह एक सुन्दर जीवन जी सके । ज्ञात हो की देबज्योति आज देश - विदेश मे एक बड़े  शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित है ।


ज्ञात हो कि श्री मुखर्जी वर्तमान में मैं इंडियन आर्मी,  बिहार पुलिस ऐकडमी - राजगीर,  नावार्ड,  बर्ड ( बैंकिंग इंस्टीट्यूट फार रूरल डेवलपमेंट ), भारतीय कृषि अनुसंधान आयोग ( ICAR ), युसुफ मेहरौली सेंटर-मुंबई, विभिन्न विश्वविद्यालयों,  कालेजों और ग्कूल तथा बहुत सारे गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहें हैं ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें