कुल पाठक

बुधवार, 8 मई 2019

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में शिक्षक से छात्र व ग्रामीण परेशान, शिक्षक ने तोड़ा कुर्सी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) -प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में मंगलवार को सहायक शिक्षक राम कुमार झा से आए दिन छात्र व ग्रामीण परेशान सा हो गए हैं. शिक्षक रामकुमार विधालय में अपनी मनमानी तरीके से चलते हैं विधालय से हट कर उनका अपना अलग रवैया है जब मन हुआ आए और जब मन हुआ चले गए. अपनी एटेंडेंटस हाजरी भी व अपनी रजिस्टर ही बनाते हैं. मंगलवार की विधालय में शिक्षक ने सारी हादों को पार कर दिया.जब वो विधालय के एक कमरे में लगभग 8:30 बजे सोए थे तो बच्चों द्वारा जगाने पर छात्रों को गालीगलौज के साथ गुस्से में  विद्यालय की कुर्सी भी तोड़ डाली.मामले के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी बताती है कि रामकुमार ने सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंच कर उपस्थिति बनाया फिर तुरंत बाजार चला गया. बाजार से ग्यारह  बजे नशे की हालत में  विद्यालय पहुंचकर अभद्र व्यवहार करने लगा। अनाप सनाप बकने लगा. चावल व अन्य समान को फेंक कर छिट दिया गया जिसको लेकर प्रभारी औऱ शिक्षक रामकुमार झा के बीच नोंक झोंक हुआ तो रामकुमार झा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आसपास के कई लोग विद्यालय में इकट्ठे हो गए तो रामकुमार झा ने अपना आपा खोकर विद्यालय क़ी कुर्सी तोड़ दिया. ट्रंक को भी ईंट से चूर दिया। उसके बाद लोगों की भीड़ को देखकर विद्यालय से घर की और नवटोलिया भाग गया.ग्रामीणों की मानें तो रामकुमार झा बराबर विद्यालय में  हो हल्ला करता है जिससे विद्यालय का माहौल खराब होता है.ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक रामकुमार झा विद्यालय में शिष्ट व्यवहार नहीं है।



बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं.साथ ही गर्मी की वजह से छात्रों व शिक्षकों के साथ बेतुका व्यवहार करते हैं मामले के बारे में बीआरसी से जिला कार्यालय तक जानकारी है लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं होता है.पुर्व में भी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अभद्रता को लेकर जेल जा चुका है. वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने पर भागलपुर डीओ कार्यालय में नंग धरंग प्रदर्शन कर के साथ आत्म हत्या की धमकी देकर कार्यवाही से मुक्त हो जाते हैं और पुर्व की तरह व्यवहार औरों के साथ करते हैं.जिससे विधालय के प्रधानाध्यापिका,अभिभावक व छात्र छात्रा परेशान हैं.प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने भयभीत होकर शिक्षक के विरुद्ध मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के साथ भवानीपुर ओपी में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन दी है. रामकुमार झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें