कुल पाठक

सोमवार, 27 मई 2019

मुजफ्फरपुर विवि में बलाहा का धनंजय बना असिसटेंट प्रोफेसर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर  प्रखंड के बलाहा गाँव से अवकाश प्राप्त शिक्षक सकलदेव सिंह का पुत्र धनन्जय कुमार बीआर अंबेडकर विश्विद्यालय मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बना। पूरे बिहार में 98वां स्थान लाया है। धनंजय की सफलता से क्षेत्र में खुशी है। धनंजय ने मैट्रिक की परीक्षा 1998 में उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से, बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2000 में विज्ञान विषय से मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से, स्नातक की पढ़ाई वर्ष 2007 में जेपी कॉलेज नारायणपुर से ईतिहास विषय से,
वर्ष 2009 में पटना विश्वविद्यालय से  पीजी तथा 2018 में पीएचडी की पढ़ाई पूरा किया। धनन्जय की सफलता से शिक्षक पिता सकलदेव सिंह, भाई नवगछिया स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य मुख्य क्लर्क प्रवीण कुमार व सिविल कोर्ट भागलपुर में कार्यरत पेशकार पद पर भाई मृत्युंजय कुमार में खुशी है। धनंजय ने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है जिसने हमेशा मार्गदर्शन किया है।
.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें