कुल पाठक

नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 12 मई 2019

नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर -जननी जन्म भूमिश्च  स्वर्गादपि गरीयसी माँ से बढ़कर इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं है.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नैतिकता में काफी ह्रास हुई है और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है जिससे लोगों के द्वारा मां की उपेक्षा की जा रही है ।रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि मां अपने कई बच्चों को जन्म देती है उसका पालन पोषण करती है लेकिन वही बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो गलत संगत में पड़ने के कारण अपने माँ बाप को भी भूल जाता है जो कि भारतीय संस्कृति का अवमूल्यन है ।अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पूत कपूत भले हो जाता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती । कठिन परिस्थिति में भी मां अपने बच्चों की देखभाल करती है । समाजसेवी अधिवक्ता राजेश  यादव ने कहा कि माँ से बढ़कर इस जहाँ में दूसरा कोई जगह ही नहीं है जहाँ बच्चे को सुख चैन मिल सके । आज के इस तमो प्रधान दुनियाँ में लोगों में नैतिकता का पतन हो चुका है जिससे वे अपने माँ की उपेक्षा करते हैं जो न्याय संगत नहीं है । इन्होंने जनमानस को आगाह किया कि मां को  कुपित होने से बचाएं वरना उनके श्राप से नरक में भी जगह नहीं मिलेगा ।इस अवसर पर गोपाल कुमार भारती , इंसान अली ,गुरुदेव सिंह ,पंकज कुमार गुप्ता ,पुष्पराज कुमार , सागर कुमार आदि उपस्थित थे ।