कुल पाठक

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

नवगछिया : भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप को ले बाजार के तीन स्थानों पर निःशुल्क जल सेवा प्रारंभ

GS:

भीषण गर्मी तथा कड़ी धूप को देखते हुए क्लींन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा आज मुख्य बाजार के महाराज जी चौक के पास दो और विक्रम ज्वेलर्स के पास एक यानि कुल तीन निःशुल्क पेय जल सेवा की शुरुवात की गयी । अक्षय तृतीया के कारण आज बाजार में काफी भीड़ भी थी । इस तपती गर्मी में आम राहगीरों ने फिल्टर्ड ठंडे जल से अपनी प्यास बुझाई। संस्था के सदस्यों के उपस्थिति में इस नेक कार्य को किया गया। संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि यह जलसेवा हर साल गर्मी के मौसम में संस्था द्वारा  शुरू किया जाता है जो मानसून गिरने तक अनवरत जारी रहता है। उन्होंने अन्य सभी लोगों से भी भीषण गर्मी में पशु,पंछी और मानव के लिये जलसेवा से जुड़ने की अपील की। मिट्टी के बर्तन में पंछीयों के लिये छत पर जल पर रखने के लिए संस्था के सदश्य प्रतिबद्ध है एवं अन्य लोगों को भी संस्था प्रेरित करेगी । इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। अध्य्क्ष चंदगुप्त साह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में स्वच्छ जल आम जनों को उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार कराने में संस्था का ये एक छोटा सा कदम है। इसी गर्मियों में लोगों को कच्चे आम का शर्बत, बेल का शर्बत, एवं निम्बू पानी के भी राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ।  इस कार्यक्रम को हम सभी और भी आगे ले कर जाएंगे जिसमे प्राकृतिक पेय पदार्थों को बढ़ावा देने का कार्य भी करेंगे। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि संस्था द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी यह सेवा देने पर विचार कर रही है। कार्यक्रम में जयप्रकाश भगत, बिष्णु कुमार, संतोष गुप्ता, संदीप चिरानियां, विक्रम भुडोलिया आदि ने भी उपस्थिति दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें