कुल पाठक

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

नवगछिया : डरे सहमें स्कुल के शिक्षक विद्यालय खोलनें के लिए तैयार नहीं

GS

शिक्षक शंभू मंडल की हत्या के बाद बंद स्कूल खोलने पर नहीं कोई तैयार

गोपालपुर प्रखंड की बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव ने बैठक कर बंद पड़े विद्यालय में पठन पाठन शुरु करने को लेकर चर्चा की। बैठक में सभी शिक्षकों ने बारी बारी से अपनी बातें रखी। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग उस विद्यालय में पठन पाठन कार्य में भाग नहीं ले सकते है। विद्यालय के आस पास असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है।
शिक्षक शंभू मंडल के हत्यारे की अभीतक गिरफ्तारी नहीं है। कुछ नकाब पोशों द्वारा हम लोगों को धमकी भी दी गई है। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग बच्चों के प्रति संवेदनसील है। दोनों विद्यालय को छोड़ कर हम लोगों को कहीं भी भेज दिया जाय हम लोग वहां जाने को तैयार है। शिक्षकों ने कहा कि हमारी भावनाओं को वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जाय। बीडीओ द्वारा गुरुवार को विद्यालय खोलने की दिशा में हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें