कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर गाँव में मना बैसाखी छठ , पूजा समय जानकार आप भी रह जाएंगे दंग , पढ़िए पूरी ख़बर

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर गाँव में रविवार को एक दिवसीय  बैसाखी छठ धूम धाम से मनाया गया । गाँव के चौधरी टोले में इस अवसर पर स्थानीय घरों के लोगों ने 12 बजे दिन में सूर्य को अर्घ देकर पूजा पाठ किया । मौके पर ग्रामीण कोमल  चौधरी नें बताया कि प्रत्येक वर्ष सिंघिया मकंदपुर गाँव के इस टोले में उनके परिवार में एकमात्र स्थान गाँव में मनाया जाता हैं जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं । नियम तथा पूजा विधि बिलकुल हिंदी के कार्तिक माह वाले छठ पर्व की तरह होती हैं , बस पूजा का समय दोपहर के 12 बजे के बाद एक ही दिन मात्र होता हैं । परवैतनी पानी में खड़ी होती हैं तथा भक्त सूर्य देव को अर्घ देते हैं । । आज अर्घ के बाद मौके पर सभी भक्तों को प्रसादी भी बांटा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें