कुल पाठक

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

गोसाईं गाँव ,नवगछिया के फ़िल्मकार अभिताभ परासर को राष्ट्रपति पुरुस्कार , युवा क्लव भी करेगी सम्मानित

GS: 

3 मई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव के अमिताभ परासर नें गोसाईं गाँव तथा नवगछिया के नाम को और ऊँचा करनें का काम किया है । श्री परासर  की नई डॉक्यूमेंटरी द आइज ऑफ़ डार्कनेस को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं ।

फ़िल्म आइज ऑफ़ डार्कनेस बताती हैं कि किस तरह भागलपुर अंखफोड़वा कांड के कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक आंख फोड़े जा रहे हैं । महज 54 मिनिट के डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 9 - 10 घटनाओं का वर्णन किया गया ।

गोसाईं गाँव के युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , अमरनाथ झा , सोमनाथ राहुल नें बताया कि श्री अमिताभ परासर को आगामी पुरुस्कार समारोह के बाद गोसाईं गाँव आगमन पर गोसाईं गाँव सितारा पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा । मौके पर अजय कृष्ण झा , जितेंद्र झा , नटवर झा , बौवा भगत , कुणाल सिंटू सहित दर्जन युवा तथा ग्रामीण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें