कुल पाठक

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

भागलपुर :मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में छात्रों का दर्द छलका, जानिए किसने क्या लिखा…

भागलपुर

बिहार राज्य के सभी जिलों में अभी कुछ दिनों से मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। इसी बीच कॉपी में उत्तर के साथ-साथ लड़के और लड़कियों के दर्द भी सामने आया है। आप कों बता दे की एक लड़के ने लिखा है कि सर मेरी मंगेतर मैट्रिक परीक्षा पास कर गई है। पिछले साल मैं फेल हो गया था। इस बार फेल हुआ तो शादी टूट जाएगी। ठीक इसी तरह एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्रा ने लिखा था कि उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है। पिताजी को मैट्रिक की परीक्षा के लिए फार्म भरने के लिए पैसे नहीं देने की धमकी दी थी।

फिर सौतेली मां ने पैसे देकर कहा अगर फेल हो गई तो घर से बाहर निकाल देंगे। सर, भगवान के लिए मुझे पास कर दीजिए। यह घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार मैट्रिक के तीन मूल्यांकन केंद्र सीएमएस, मोक्षदा और जिला स्कूल में कॉपी जांच रहे शिक्षकों को परीक्षा दिये छात्रों की अजीबोगरीब समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। इस तरह का आंसर देख कॉपी जाँच कर रहें शिक्षक अपनी हंशी नहीं रोक नपा रहें है। बताते चले की तीनों केंद्रों से कॉपी जांच कर निकल रहे शिक्षकों ने बताया कि कॉपी के अंदर से 20, 50, 100 और कभी-कभी 500 रुपए के नोट निकलना आम बात हो गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें