कुल पाठक

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

साम्प्रदायिक हेतु भागलपुर जिलाधिकारी नें बंद कराया इंटरनेट सर्विस , लोगों ने जियो बंद सोच कराया 303 का रिचार्ज 

GS :

रविवार को भागलपुर के बाल्टी कारखाने के पास शांति , सांप्रदायिक हेतु भागलपुर समेत आस - पास जिले के डाटा सर्विस इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से बंद करवाने का लिखित आदेश जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा जारी कर दिया हैं । जिसमें सबसे अधिक रिलाइंस जियो के उपभोगता हैं तथा जियो की इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी गयी है ।

रविवार दोपहर को अचानक बंद किए जाने के कारण जिले के जिओ उपभोगताओं को लगा की रिलाइंस जियो नें अपनी मुफ्त सर्विस बंद कर दी हैं जिससे जियो के 99 तथा 303 के रिचार्ज कराने वाले उपभोगता की संख्या काफी हज़ार बढ़ गयी हैं ।
मगर सच्चाई हैं की सर्विस भागलपुर जिलाधिकारी के आदेशानुसार शांति सदभावना के लिए बंद की गयी हैं । ताकि इंटरनेट सोशल मिडिया पर यह बात आग की तरह ना फैले तथा गलत संदेशा से असामाजिक तत्व द्वारा कई स्थानों पर शांति भंग ना हो जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें