कुल पाठक

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

जल्द आ रहा हैं जिओ DTH सर्विस उसमें भी मिल सकती है फ्री सर्विस !

GS: 

Jio DTH के जल्द ही यानि अप्रैल में लांच होने की खबर सामने आ रही है. वही DTH सेवा का उपयोग करने के लिये एक एंड्राइड सेटअप बॉक्स व एप्पल सेटअप बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है. सुनने में आ रहा है कि Jio Dth सर्विस में भी जिओ अपने उपभोक्ताओ के लिये फ्री प्लान दे सकता है.
Jio DTH में आप किसी भी चैनल को देखना बेहद ही आसान होगा. इस प्लान कि कीमत 180 रुपये हो सकती है. साथ ही साथ Jio Dth एक ब्रॉडब्रैंड के साथ संचालित होगा . जिसकी स्ट्रीमिंग 1Gbps तक होगी. एक रिपोर्ट की माने तो Jio Dth सेवा में फ्री प्लान मिल सकता है. Jio Dth अपने कस्टमर के तहत वेलकम ऑफर भी दे सकती है.
जिओ दत्त में सेट टॉप बॉक्स 300 टीवी चैनल के साथ में 50 Hd चैनल होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें