कुल पाठक

#bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

नवगछिया : 18 फरवरी को है रक्तदान शिविर का आयोजन

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी 18 फरवरी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्वेक्षा  से लोग रक्तदान कर सकते हैं । रक्तदान शिविर का आयोजन नवगछिया बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया है जहां सुबह के 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर चलेगा ।

ज्ञात हो कि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था की या दूसरी बार वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले भी गत वर्ष 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 83 यूनिट ब्लड जमा हुआ था
आयोजन हेतु कार्यकर्ता द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है ।

गुरुवार, 8 जून 2017

योग दिवस मनाने का निर्देश : प्रधान सचिव

GS:

21 जून को सभी सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाने का निर्देश प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि योग दिवस के दिन सभी स्कूलों में सुबह से ही योगाभ्यास कराया जाए और एक मुख्य जगह कर बच्चों को इकठ्ठा कर उन्हें योग की कंकरी दी जाए। सभी शिक्षक इसमें अनिवार्य रूप से भाग लें। डीईओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि स्कूलों को योग दिवस मनाने का निर्देश दे दिया गया है।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

हे भगवान ! भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली 80 मीटर की लंबी सुरंग पढ़ें पूरी ख़बर

किशनगंज
भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में एक 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। लगभग छह फीट उंचाई और पांच फीट चौड़ाई वाले इस सुरंग खोज सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

सुरंग पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत फतेहपुर बीओपी इलाके तक खोदी गई है। इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की 139वीं बटालियन के पास है।

सेक्टर मुख्यालय के जी ब्रांच द्वारा जुटाई गई सूचना के आधार पर चाय बगान के बीचोबीच खोदी जा रहे सुरंग का उद्भेदन सोमवार देर रात किया गया। पूरे मामले से बीएसएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय को अवगत कराया गया है।

सीमा से सटे इलाके में इतना लंबा-चौड़ा सुरंग मिलना भी बीएसएफ के लिए सवाल है। हालांकि बीएसएफ इसे अपनी कामयाबी मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर इस तरह की सूचना स्थानीय पुलिस या भारत सरकार की एजेंसियों के माध्यम से मिलती है।

इस बार यह कामयाबी बीएसएफ की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने जुटाई और सुरंग का उद्भेदन किया। सुरंग मिलने की सूचना पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

सीमा से सटे इलाके में सुरंग खोदे जाने की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। सुकमा में हुए नक्सली हमले और मंगलवार को गृहमंत्री के सहरसा दौरे के मद्देनजर बीएसएफ डीआइजी से लेकर तमाम अधिकारी सोमवार से सीमा पर सुरंग का पता लगाने में जुट गए। देर रात में सुरंग का पता चलते ही इलाके को सील कर दिया गया।

139वीं बटालियन के जवानों ने इलाके में गश्त तेज करते हुए संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है। वहीं बीएसएफ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरंग भारतीय सीमा में खोदा जा रहा था। समय रहते सुरंग का पता चल गया अन्यथा सीमा पार सुरंग चले जाने से अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

हालांकि बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पशु तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। वहीं, अधिकारी यह भी बताते हैं कि अन्य कारणों को लेकर भी बीएसएफ जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कहा-डीआइजी बीएसएफ ने

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। भारतीय सीमा में खोदा जा रहा यह सुरंग सीमा तक नहीं पहुंच सका था। चाय बगान के बीचोबीच खोदे जा रहे सुरंग का बीएसएफ इंटेलीजेंस ने उदभेदन किया है। सुरंग के साथ-साथ इलाके को सील कर जांच की जा रही है। प्रथमष्टया यह पशु तस्करी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है लेकिन बीएसएफ तमाम ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

स्कूल हैंडपंप के पानी में मिलाया जहर : बाल-बाल बचे बच्चे, मची अफरातफरी

बिहार

कौन हो सकता है जो इस तरह का अपराध कर सकने की जुर्रत कि हो. जी हाँ, आपको बता दें कि किसी ने स्कूल के हैंडपंप में जहर घोलदिया है. दरअसल ये घटना पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा प्रखंड के रामपुरवा गाँव कि है। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा के एक स्कूल के चापाकल में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डालने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। इस बात कि खुलासा तब हुई जब गुरुवार रात जब एक बच्चा पानी लेने गया तब उसे एहसास हुआ कि पानी में कुछ डाला गया है। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी गई। फिर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दी गई।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह बीडीओ नीलम समीर व बीईओ विजय कुमार वर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है। चापाकल को सील कर दिया गया है । इस विद्यालय में 290 छात्र होस्टल मे रहते हैं । जबकि यहां पढ़नेवाले छात्रों की कुल संख्या 1160 हैं ।यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची बीडीओ नीलम ने खुद की देखरेख में उक्त चापाकल सील करवाया और पानी के नमूने एकत्र करवा जांच के लिए भेजा।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जज्बे को सलाम : नवगछिया के राजेश चौधरी नें महज 6 महीनें में रक्तदान से बचा ली दो लोगों की जिंदगी

GS:

नवगछिया के सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के जोशीले सदस्य राजेश चौधरी का ब्लड ग्रुप AB+ नें महज 6 माह के अंदर ही दो लोगों की जीवन बचा ली हैं म

भागलपुर के मायांगज में इलाजरत अविनाश सिंह के AB पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कर्मठ सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। उनका यह नेक कार्य इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही थी। एक प्रयास के सुभांकर बागची और रौनक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देने के बाद सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। इससे पहले भी उनके द्वारा यह नेक कार्य निरन्तर किया गया है। वर्तमान में संस्था द्वारा रक्तदान महादान के नारे के साथ एक प्रयास के सँयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर,रक्तवीर सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया जा चूका है।नगर में संस्था के स्वछता,हरियाली के सफल कार्यक्रम के बाद रक्तदान की भी चर्चा जोर शोर से चल रही है।रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

जज्बे को गोसाईं गाँव समाचार टीम का सलाम ....👍👍👍

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

नवगछिया : करवाचौथ में सुहागिनों नें चाँद को देख किया पति का दीदार ।

GS:
सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार करवाचौथ आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया ।  इस बार  2016 में चाँद के अपनें रोहणी नक्षत्र में रहनें के कारण यह  बहुत ही शुभदायक समय था । जो प्रत्येक 100 वर्ष के बाद आता हैं ।
आज दिन भर बिना जल - फल के महिलाओं ने व्रत रख कर अपनें पति के दीर्घायु के लिए चाँद व पति की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात अन्न-जल ग्रहण किया ।

नवगछिया अनुमण्डल के कई गाँव व शहर में सुहागिनों के द्वारा करवाचौथ का पर्व पुरे धूम - धाम से मनाया ।

स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर के पास पूजन कर रहीं सुहागिनों की तस्वीर : 



गुरुवार, 13 अक्तूबर 2016

रंगरा : मुहर्रम तजिया में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में पहुंचें सांसद

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा गाँव में आज मुहर्रम के पवित्र त्यौहार में खेले जाने वाले खेल में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पहुंचें ।
मौके पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन व मुहर्रम पर्व की ऐतिसाहिक व उत्प्रेरिक तथ्यों का वर्णन भी किया । सांसद नें आज अनुमंडल के तेतरी पकरा व गोपालपुर के तिरासी में खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया साथ ही कई जगहों पर  ताजिया में भी शामिल हुए ।

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव,अतिपिछडा प्रकोष्ट  जिलाअध्यक्ष संजय मंडल , नवगछिया प्रमुख सुमित्रा देवी, शैलेश यादव, प्रमोद चौबे, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, मो आजाद, नंदू यादव, छोटे लाल सिंह, अमर यादव सहित कई अन्य उपस्थित रहें ।


शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

सैदपुर : मंदिर में पिंडी पर स्थापित हुई माँ दुर्गा, दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर में स्थित दुर्गा मंदिर में आज सातवीं पूजा की रात्रि माँ के दरबार का पट खोल दिया गया । मैया भवानी के दर्शन में जनसैलाब उतर आया हैं । 



GS का नवरात्री पोस्ट (8/11) : पकरा आचार्य टोला दुर्गा मंदिर ।

GS

यूँ तो कहतें हैं कि माँ की ममता के आगे दुनिया की सभी सुख,मोह नगण्य  हैं । इसलिए आज नवरात्रि पूजा के सातवें दिन माँ दुर्गा के कालरात्रि रूप के चरणों में अपना शीश झुकानें चलतें हैं पकरा के आचार्य टोला में स्थापित दुर्गा मंदिर ।

नौगछिया - लक्ष्मीपुर सड़क के बीच एक महोल्ला स्थित हैं जिसे आचार्य टोला पकरा के नाम से जाना जाता हैं । टोला में लगभग 100 ब्राह्मण परिवार एक साथ रहतें हैं  इन्हीं के परिवार के आंगन में  माँ जगत जननी  दुर्गा  का मंदिर हैं । मंदिर का निर्माण आज से 200 वर्ष पहले मदन बाबु आचार्य के द्वारा किया गया था। मंदिर में पारिवारिक लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं । मंदिर के नवनीकरण स्वo अवधेश आचार्य ( गोसाईं गाँव के मास्टर साहब ) के सौजन्य से किया गया था ।

मैया के इस दरबार में कई तरह के तथ्य जुडें हैं । यहाँ मैया की प्रतिमा विराजमान हैं । कलश व जयंती बिठाई जाती हैं । नवाह पाठ परिवार के लगभग सभी मर्द जन करतें हैं । महिलाओं द्वारा हर संध्या भक्ति भजन गीत संगीत होता हैं ।  हर दिन पूजा के बाद ब्राह्मण व कन्या कुमारी को भोजन कराया जाता हैं । प्रत्येक संध्या यहाँ महाआरती होती हैं । जिसमें परिवार के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित होते हैं । आज मंदिर में काफ़ी धूम हैं । सप्तमी पूजा में आज रात्रि  झींगे की निशाबलि (कुष्मांडबलि ) दी जाती हैं । छागर की बलि यहाँ पूर्णतया वर्जित हैं । परिवार जनों ने बताया कि मैया बहुत ही शक्तिशाली हैं । किसी भी विपदा में मैया भगवती तुरंत बेडा पार लगाती हैं । इसलिए हर साल परिवार के सभी जन चाहे वो भारत के किसी भी कोनें में हो दुर्गापूजा में पैतृक घर  जरूर आते हैं ।

वर्तमान में मंदिर के पंडित अखिलेश आचार्य व मंदिर में पुजारी के रूप में रंजन आचार्य हैं । परिवार के बिपिन बिहारी आचार्य , उग्रमोहन आचार्य , अवधेश आचार्य , तपेश आचार्य,डॉo मुरलीधर आचार्य , राजेंद्र आचार्य , कृष्णानंद आचार्य के द्वारा पूजन धूमधाम से हो रहा हैं ।

मंदिर के व्यवस्थापक उग्रमोहन आचार्य ने बताया कि यहाँ दशमी के दिन गाजे - बाजे ,ढोल -नगाड़े के साथ कलश का विषर्जन लक्ष्मीपुर गंगा घाट पर किया जाता हैं ।
पूरे दस दिनों तक परिवार का माहौल पूर्णतया भक्तिमय रहता हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल ।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016

पूर्णिया : सरेआम बीच चौराहें पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

GS:

पूर्णिया शहर के  सरेआम बीच चौराहें पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी हैं । आज शुक्रवार की  संध्या न्यू सिपाही टोला के माता स्थान के पास अपराधियों ने अपाची बाइक सवार  युवक अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं । लगातर 5 गोली दागनें से मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस पहुँच कर मामलें की छान-बीन शुरू कर दी हैं ।

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (7/11) : नई दुर्गा मंदिर , ध्रुवगंज खरीक से ।

GS:
आज नवरात्रि का छठा पूजा  हैं मगर आज पूजन का 7वां दिवस हैं । आज गोसाईं गाँव समाचार की टीम पहुंची हैं  भागलपुर जिलें के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज में स्थित नई दुर्गा मंदिर ।

जो नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर में से एक हैं । आज से लगभग 62 वर्ष पहले ध्रुवगंज चौक पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया था ।
 मंदिर के साथ कई कहानियां जुडी हैं । कहा जाता हैं कि मैया के दरबार में जो भी सच्चे श्रद्धाभक्ति से आता हैं मैया उसकी मुरादें जरूर ही पूरा कर देती हैं ।  आज दरबार में काफी चहल-पहल हैं , मंदिर परिसर में मांगन बाबा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा कही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग उनके मुखारविंद ने निकलनें अनमोल वचन को सुन रहे हैं ।  मंदिर के पुजारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया मंदिर में वैदिक मंत्रों से पूजा कर मैया को प्रसन्न की जाती हैं । जिसके लिए हर दिन 11 पंडित एक साथ पाठ करतें हैं । ध्रुवगंज न्यू दुर्गा मेला कमिटी भी बनाई गयी हैं । जिसके संयोजक चितरंजन झा व सहयोगी में  कुमकुम कुमर, प्रेमरंजन कुमर सहित कई लोग हैं । 

मंदिर प्रांगण में मेला लगना शुरू हो गया हैं । बच्चों का हुजूम खिलौनें दुकान के पास अधिक लगा हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) : माता की भक्ति से सराबोर आज चौथे , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव

GS:

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) :  माता की भक्ति से लगातार सराबोर आज चौथे दिन , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव ।

NH31 रंगरा चौक से 3 किलोमीटर दक्षिण रंगरा गाँव के विषहरी स्थान के परिसर में माँ जगत जननी का दरबार हैं । जिसका सन 1982 में अनुरूद्ध ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ था ।  इस मंदिर में राजसी विधि विधान व वैदिक रूप से पूजा अर्चना की जाती है । यहाँ स्थापित मैया की छवि बहुत ही शक्तिशाली हैं । प्राथनाएं  मैया बहुत ही कम समय में सुनती हैं । जो भी भक्त  श्रद्धा भक्ति से मैया के इस दरबार में मन्नत माँगता हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होनें पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के नवमी व दशमी पूजा को भक्तों द्वारा  सैकड़ों छागर की बलि दी जाती हैं ।

साथ ही नवमी व  दशमी के रात में भक्ति जागरण भी होता है ।
मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा की यहाँ  माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है ।  मंदिर में माँ के प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है ।  मंदिर में पठैत की भीड़ लगी रहती हैं ।
मंदिर के पंडित शंभूनाथ के  द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा पाठ किया जाता है ।

रचना : बरुण बाबुल

रविवार, 2 अक्तूबर 2016

नवरात्रि विशेष : दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूप का , पचगछिया से ।

नवरात्रि विशेष पोस्ट (2/11) :
दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूपी दरबार का ।

आज दूसरी पूजा माँ ब्रह्मचारिणी के पूजनोत्सव  पर दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया पंचायत के ही पचगछिया गाँव में स्थापित माँ दुर्गा मंदिर का ।
जहाँ अभी मैया की आज का पूजन प्रारंभ हैं । दरबार में  भक्त की मंडली द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । प्रतिमा बनकर तैयार ,  सप्तमी को मैया की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होंगीं ।

पूजन करने आई कई महिला भक्तों ने बताया कि मैया कृपा की बहुत ही धनी हैं । हर छण हर पल , गाँव के कण - कण में मैया विराजमान हैं ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया का दरबार सजावट व रंगीन लाइट से चकाचोंध कर इस उत्सव को पूरे ग्रामीण बहुत ही उल्लास से मनाते हैं ।
परंपरा गत चलती आ रहीं बलि प्रथा यहाँ बंद हैं । बस बलि वाले चढ़ावा को चढ़ाकर भक्त छागर को अपनें साथ ही लेते जाते हैं ।

बाजार क्षेत्र होनें के कारण हमेशा ही भीड़ लगी होती हैं । मगर दुर्गा पूजा में पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाता हैं ।

रचना
बरुण बाबुल