कुल पाठक

#rangra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#rangra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2016

रंगरा : मुहर्रम तजिया में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में पहुंचें सांसद

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा गाँव में आज मुहर्रम के पवित्र त्यौहार में खेले जाने वाले खेल में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पहुंचें ।
मौके पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन व मुहर्रम पर्व की ऐतिसाहिक व उत्प्रेरिक तथ्यों का वर्णन भी किया । सांसद नें आज अनुमंडल के तेतरी पकरा व गोपालपुर के तिरासी में खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया साथ ही कई जगहों पर  ताजिया में भी शामिल हुए ।

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव,अतिपिछडा प्रकोष्ट  जिलाअध्यक्ष संजय मंडल , नवगछिया प्रमुख सुमित्रा देवी, शैलेश यादव, प्रमोद चौबे, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, मो आजाद, नंदू यादव, छोटे लाल सिंह, अमर यादव सहित कई अन्य उपस्थित रहें ।


मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) : माता की भक्ति से सराबोर आज चौथे , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव

GS:

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) :  माता की भक्ति से लगातार सराबोर आज चौथे दिन , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव ।

NH31 रंगरा चौक से 3 किलोमीटर दक्षिण रंगरा गाँव के विषहरी स्थान के परिसर में माँ जगत जननी का दरबार हैं । जिसका सन 1982 में अनुरूद्ध ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ था ।  इस मंदिर में राजसी विधि विधान व वैदिक रूप से पूजा अर्चना की जाती है । यहाँ स्थापित मैया की छवि बहुत ही शक्तिशाली हैं । प्राथनाएं  मैया बहुत ही कम समय में सुनती हैं । जो भी भक्त  श्रद्धा भक्ति से मैया के इस दरबार में मन्नत माँगता हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होनें पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के नवमी व दशमी पूजा को भक्तों द्वारा  सैकड़ों छागर की बलि दी जाती हैं ।

साथ ही नवमी व  दशमी के रात में भक्ति जागरण भी होता है ।
मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा की यहाँ  माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है ।  मंदिर में माँ के प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है ।  मंदिर में पठैत की भीड़ लगी रहती हैं ।
मंदिर के पंडित शंभूनाथ के  द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा पाठ किया जाता है ।

रचना : बरुण बाबुल