कुल पाठक

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

नवगछिया : करवाचौथ में सुहागिनों नें चाँद को देख किया पति का दीदार ।

GS:
सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार करवाचौथ आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया ।  इस बार  2016 में चाँद के अपनें रोहणी नक्षत्र में रहनें के कारण यह  बहुत ही शुभदायक समय था । जो प्रत्येक 100 वर्ष के बाद आता हैं ।
आज दिन भर बिना जल - फल के महिलाओं ने व्रत रख कर अपनें पति के दीर्घायु के लिए चाँद व पति की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात अन्न-जल ग्रहण किया ।

नवगछिया अनुमण्डल के कई गाँव व शहर में सुहागिनों के द्वारा करवाचौथ का पर्व पुरे धूम - धाम से मनाया ।

स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर के पास पूजन कर रहीं सुहागिनों की तस्वीर : 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें