कुल पाठक

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

भागलपुर : Facebook पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, लगा 24 हजार का चूना

भागलपुर :
फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना टीनएजर छात्र को महंगा पड़ गया। इंटर की छात्रा ने पहलें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगी और एक दिन लड़की ने लगा दिया 24 हजार का चूना।

मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र की कमलनगर कॉलोनी का है। यहां के प्लस टू के छात्र आनंद कुमार को फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। लड़की ने उससे एंड्रॉयड फोन झटक लिए और जब अहसास हुआ तो छात्र ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।
उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर 20 सितंबर को सराय की एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। लड़की भी एक स्कूल में प्लस टू में पढ़ती है। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 26 सितंबर को उसने कहा कि पांच-छह दिनों के लिए उसे एंड्रायड मोबाइल चाहिए। आनंद ने उसी शाम कोतवाली चौक पर मिलकर लड़की को 24 हजार रुपये का मोबाइल दे दिया, लेकिन बाद से लड़की ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और फेसबुक पर भी कोई जवाब नहीं दे रही है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मोबाइल नंबर के जरिये लड़की के घर का पता लगाने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें