कुल पाठक

रविवार, 23 अक्तूबर 2016

गोसाईं गाँव में किसी बड़े घटने का इंतजार कर रहा हैं नवगछिया का विधुत उपकेंद्र : रिंकू झा

GS:
गोसाईं गाँव के युवा रिंकू कुमार झा ने  अपनें शब्दों से गाँव की कहनी को कुछ इस तरह बयां किया हैं

नवगछिया में जनता के अरमानो का अर्थी निकाला जा रहा है । यहाँ समस्या लिखने के बाद भी अधिकारियों के पास समय नहीं रहता
समस्या सुलझाने का । यहाँ अधिकारी कार्य को पीठ दिखाकर चलते हैं । विद्युत अभियंता राजेन्द्र साहनी जी को जानकारी दी गई है गोसाईंगाँव का बिजली का खंभा जो लकडी का हैं पुराना होने के कारण टूट कर झुक गया है पर सुनवाई करने में साहनी जी को शर्म आता है । इंतजार कर रहे हैं हादसा होने का । ऐसे अधिकारियों के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है । शिकायतों की पुलिन्दा बनाकर अधिकारी अपने घर को रोशन कर रहे हैं । क्या कारण है अधिकारी समस्या पर सामाधान नहीं सोचते । जनता को खून के घूँट पीलानेवाले अधिकारी का क्या होना चाहये निर्णय तो अधिकारी के हाथ में है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें