कुल पाठक

रविवार, 30 अक्तूबर 2016

गोसाईं गाँव : शहीदों की याद में बच्चियों नें दीवाली मनानें से पहले जलाई उनकें लिए मोमबत्ती

GS:
गोसाईं गाँव में दिवाली मानाने से  पहलें गाँव की बेटियों ने अपने कार्य से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया । एक दर्जन बच्चियों नें शनिवार को ही कई युवा, अभिभावक को आमंत्रण दे दिया था । आज संध्या 5 बजें बच्चियों नें अपनें अभिभावक व बड़े- बुजुर्ग के साथ मिलकर दिवाली मनानें से पहलें स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में एकत्रित होकर भारतीय सीमा पर शहीद हुए उन अमर जवानों के लिए मोमबत्ती जलाकर , मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । सभा में बच्चों द्वारा पहलें शहीदों के नाम फिर दिवाली की शाम, भारत माता की जय ,अमर जवानों की कुर्बानी - याद रखेगी हर हिंदुस्तानी सहित कई नारों के साथ शहीदों को नमन किया । कार्यक्रम के समाप्ति में वर्तमान सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए ताली बजाकर उनका हौसला अफ़जाई किया ।

मौकें पर गुनगुन , सलोनी , सान्वी , आदया , तृप्ति , चीकू , छोटू , सहित युवा क्लव के  बरुण बाबुल , अमरनाथ झा , विनीत वर्मा , अमित मिश्रा , हिमांशु झा , रौशन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें