कुल पाठक

शनिवार, 29 अक्तूबर 2016

गोपालपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सेविका पर कालाबाजारी का आरोप

GS:
जहा एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों  मिलकर गरीब बच्चों - महिलाओं को समुचित तरीके से चलाना चाहता है वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका का कालाबाजारी का कहर जारी हैं ।

मामला गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 43 का हैं जहाँ कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया हैं ।
गर्भवती महिलाओं को तराजू से तौल कर नहीं बल्कि  लोटा से चावल और घटिया किस्म की दाल बांटी जा रही हैं  ।

ग्रामीण तस्लीम अली की पत्नी निखत खातून का कहना है की सेविका केंद्र पर मनमानी करती है दो महीने का THR उठाती है और एक महीने का बाँटती हैं और उन्हें खुद संतान के समय  कभी THR नहीं मिला है जबकि ग्रामीणों का कहना है की सेविका फर्जी कागजात पर नौकरी कर रही है ।

कई बार स्थानीय पदाधिकारी CDPO को गुप्त सूचना दिया गया मगर जांच नहीं हुई साथ ही समेकित बाल विकास पदाधिकारी भागलपुर को भी लिखित सूचना दी गयी फिर भी केंद्र की जाँच गहराई से नहीं हो पा रही हैं ।


साभार : सद्दाम हुसैन

           नवगछिया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें