कुल पाठक

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

धनतेरस : सोने - चांदी , बर्तन की हुई जम कर तो वहीँ फ़ीकी रही चाइनीज रंगीन बल्बों की ख़रीददारी

नवगछिया :
आज शुक्रवार दीपावली के 2 दिन पहले धनतेरस के मौकें पर बाजार क्षेत्र में सोनें-चाँदी की जम कर ख़रीददारी हुई । स्टील व अन्य बर्तन के दुकान पर सुबह से ही ग्राहक की काफ़ी भीड़ लगी थी । हीरो हौंडा , बजाज के कई मोटर बाइक , लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स  सहित कई अन्य सामग्री की जम कर बिक्री हुई । धनतेरस के मौके पर दिन - भर मेन रोड व स्टेशन रोड में घंटों का जाम लगा रहा । जिससे खरीददारों को काफ़ी दिक्कतें आई ।

बाजार में जहाँ कई दुकानदारों की चांदी रही तो वहीँ चाइनीज रंगीन बल्ब, लाइट झालर बेचनें वाले दुकानदार बैठे रह गए । लगभग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में बिकनें हेतु रखें गये सामग्री में बहुत मुश्किल से 10 से 20 प्रतिशत तक की बिक्री हुई । जिससे दुकानदार काफ़ी मायूस दिखें । बिजली उपकरण के एक दुकानदार से GS को बताया कि हर वर्ष उनका महज 3 दिन दिवाली के लगभग 10 हज़ार से अधिक रूपये की कमाई होती थी ।
नवगछिया बाजार में लगभग 1 लाख रूपये का लाइट झालर बिकता था । जो  इस बार भारत - चीन विवाद व चीन के व्यवहार से गुस्साए लोगों ने विरोध किये जाने के कारण महज़ 10 हज़ार की बिक्री भी नहीं हो पाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें