कुल पाठक

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

CBSE समाप्त करेगा CCE पैटर्न, पुन: शुरू होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा

नयी दिल्ली :
सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा एक बार फिर से शुरू हो सकती है, ऐसा शैक्षिक मानकों के प्रभावित होने के कारण किया जा रहा है. छह साल पहले इसे बंद कर दिया गया था.

इस संबंध में निर्णायक फैसला 25 अक्तूबर को सीबीएसई की एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग के बाद लिया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे शैक्षिक मानक प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही अभिभावकों का ऐसा कहना है कि परीक्षा बंद करने से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है, वे एकबारगी 12वीं की परीक्षा का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को बंद कर दिया था और उसके स्थान पर सतत और व्यापक मूल्यांकन (CCE)  पैटर्न लागू किया था. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करना था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें