कुल पाठक

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

नवरात्री विशेष (10/11) : बिहार के अनुपम मंदिरों में से एक हैं तेतरी का दुर्गा मंदिर

GS:
नौगछिया अनुमंडल के तेतरी गाँव में बिहार के प्रमुख दुर्गा मंदिरों में से एक मंदिर हैं तेतरी का दुर्गा मंदिर ।
9 क्रमागत मंदिरों से मिलकर बना एक विशाल मंदिर तैयार हुआ हैं । जहाँ मैया का साक्षात् विराजमान हैं । इसकी एक खास विशेषता यह है कि यह मन्दिर जमीन पर नहीं बना है। मतलब कि मन्दिर नीचे से हीं कई खंभों पर आधार देकर बनाया गया है। अतः काफी बाढ़ आने की स्थिति में भी यह मन्दिर काफी सुरक्षित है। मन्दिर की सुंदरता देखते हीं बनती है। मन्दिर के प्रांगण में वाहनों की पार्किंग के लिए काफी जगह है। राष्ट्रीय राज-मार्ग संख्या 31 के ज़ीरो माइल जहां पर कि विक्रमशिला पुल का रोड आकर मिलती है, वहाँ से मात्र कुछ हीं मिनटों में पैदल चलकर पहुँचा जा सकता है।

मंदिर के दोनों तरफ व गर्भगृह के नीचें का एक बड़ा परिसर अन्य दिनों के लिए खाली रहता हैं । वर्तमान में नवरात्री के मौकें पर जहाँ मंदिर के दाहिनें तरफ कार्यालय हैं तो वहीँ बाएं तरफ मंदिर के पीछे लगी मेला जानें का द्वार ।

अभी नवरात्री के मौके पर यहाँ का वातावरण पूर्णतया भक्तिमय हैं । कई एकड़ में फैले इस मंदिर के परिसर में ही प्रतिदिन एक मिनी मार्केट बना रहता हैं । आस-पास के लोग दुर्गा पूजा के अलावा भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अवश्य रूप से जातें हैं । 

बलि प्रथा यहाँ पूर्णतया बंद हैं । मगर भक्त चढ़ावा चढ़ा कर घर ले जा सकतें हैं । 

महाआरती व महापूजन में उमड़ता हैं भक्तों का जनसैलाब ।
मंदिर में स्थापित मैया की महापूजन व महाआरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ जाती हैं । 

सुरक्षा व्यवस्था रहती हैं सालोंभर चुस्त दुरुस्त ।



दरबार में विराजमान मैया :


मंदिर के सामने परिसर में लगी भक्तों की भीड़ व फुटकर दुकान ।


भव्य मेला में लगा झूला : -



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें