कुल पाठक

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

गोसाईं गाँव : आज रात्रि होगी माँ काली की प्रतिमा स्थापित , होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

GS:
अमावस्या के प्रवेश के कारण गोसाईं गाँव के माँ काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित किया जायेगा । गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव हरिपुर टोला में  माँ काली मंदिर में काली पूजा दीवाली के एक दिन पहलें ही मुहूर्त प्रवेश  के कारण शनिवार को ही किया जायेगा । काली पूजा के अवसर पर भव्य मेला सह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं ।  माँ काली पूजन समिति हरिपुर टोला गोसाईं गाँव के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि माँ काली मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा आज 29 अक्टूबर शनिवार को होगा । 30 अक्टूबर को दीवाली के मौकें पर पूजा अर्चना व ग्रामीण कलाकारों द्वारा कीर्तन भजन का कार्यक्रम होगा । पुनः 31 अक्टूबर सोमवार को भव्य मेला एवं संध्या से  देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा जिसमें देवघर व अन्य बाहर की पुरुष व महिला कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुति की जायेगी । पुनः 1 नवम्बर मंगलवार को मेला , दोपहर में भजन व संध्या में ही माँ कलिका विषर्जन गोसाईं गाँव के गंगा घाट प्रार किया जायेगा । सोमवार की रात्रि कलिका नाट्य कला परिषद् के रंग मंच पर  माँ देवी के नाट्य लीला का प्रदर्शन किया जायेगा । 
मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजार किये गए हैं जिसके लिए गोपालपुर थाना में भी आवेदन दे दिया गया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें