कुल पाठक

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

नवगछिया : पागल कुतें ने मचाई तबाही , दो घंटे में 15 बच्चों को काटा, मांस के लिए कर रहा छोटें बच्चों का शिकार

GS:
नवगछिया थाना से हरनाथचक 14 नo NH31 मकंदपुर चौक  तक दिनभर गलियों में नहीं दिखे बच्चे ग्रामीणों ने कुत्ते को रंगरा की और खदेड़ा

नवगछिया अनुमंडल  के हरनाथचक और उसके आसपास एक नरभक्षी कुत्ते ने दो घंटे तक जम कर आतंक मचाया इस दौरान कुत्ते ने पंद्रह बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, कुत्ते ने ज्यादा तक 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बनाया,कुत्ते ने नवगछिया थाना के पास शिक्षा भारती स्कूल के बच्चों को खेलने के दौरान अपना शिकार बनाया, इस दौरान कुत्ते ने अन्य बच्चों को भी काट कर घायल कर दिया साथ ही बीच बचाव में आये युयक को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया, कुत्ते का आतंक यहाँ भी नहीं रुका कुत्ता जहाँ जहाँ भी गया वहां लोगों को अपना शिकार बनाया,सभी बच्चों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.घायलों में हीरालाल पंडित के पुत्र मनोज कुमार,मुकेश पंडित की छ वर्षिय पुत्री अंजलि कुमारी,विजय यादव के 10 वर्षिय पुत्र संगम कुमार, लालो सिंह की चार वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, महेश्वर पंडित के पुत्र बिपिन कुमार, शुबलेश यादव के पुत्र छनगुरि यादव,गुरुदेव यादव के पुत्र रोहित कुमार, संजय कुमार सिंह के पुत्र टिंकू कुमार,संकर सह के 10वर्षिय पुत्र मनील कुमार,अमर सिंह के पुत्र रवि कुमार अन्य लोग शामिल है,सभी घायलों को एनटी रेबिस सुई दी गयी है.

नरभक्षी भी हो गया है कुत्ता:

नवगछिया. नवगछिया नगर पंचायत के हनाथचक के ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल के साथ साथ नरभक्षी भी था,स्थानीय लोगों ने कहा कि उस कुत्ते को दो दिन पहले भी देखा गया था कुत्ता दो दिन पहले बिल्ली के जिन्दा बच्चे को खाते देखा गया साथ ही लोगों का कहना है कि वही कुत्ता सरक किनारे एक मृत शव को नोच रहा था.कुत्ते के काटने से घायल बच्चों ने कहा कि कुत्ते के मुह में मांस का लूथरा लतम हुआ था,बच्चों के दिल में पागल कुत्ते का भय इतना ज्यादा था कि बच्चे पूरा दिन अपने घर से बाहर नहीं निकले, आसपास के सभी गली मोहल्लों में नरभक्षी कुत्ता का भय बहुत ज्यादा है.

कहते हैं थानाध्यक्ष :

नवगछिया थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांशू ने कहा पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने कुर्सेला की और खदेड़ दिया गया है कुत्ते का आतंक समाप्त हो गया साथ ही घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें