कुल पाठक

#blood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#blood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जज्बे को सलाम : नवगछिया के राजेश चौधरी नें महज 6 महीनें में रक्तदान से बचा ली दो लोगों की जिंदगी

GS:

नवगछिया के सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के जोशीले सदस्य राजेश चौधरी का ब्लड ग्रुप AB+ नें महज 6 माह के अंदर ही दो लोगों की जीवन बचा ली हैं म

भागलपुर के मायांगज में इलाजरत अविनाश सिंह के AB पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कर्मठ सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। उनका यह नेक कार्य इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही थी। एक प्रयास के सुभांकर बागची और रौनक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देने के बाद सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। इससे पहले भी उनके द्वारा यह नेक कार्य निरन्तर किया गया है। वर्तमान में संस्था द्वारा रक्तदान महादान के नारे के साथ एक प्रयास के सँयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर,रक्तवीर सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया जा चूका है।नगर में संस्था के स्वछता,हरियाली के सफल कार्यक्रम के बाद रक्तदान की भी चर्चा जोर शोर से चल रही है।रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

जज्बे को गोसाईं गाँव समाचार टीम का सलाम ....👍👍👍

बुधवार, 22 मार्च 2017

नवगछिया : बिहार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक का शुभारंभ

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सदर अस्पताल में बिहार दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका  नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया ।
मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर  में नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , अमित शर्मा ने रक्तदान किया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉo  भीo पीo राय , अजय सिंह , अजित प्रकाश , एवं मायागंज के कर्मचारी तथा  सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संतोष गुप्ता , सुनील कुमार , केशव पांडेय , अरुण मवंडिया सहित कई अन्य उपस्तिथ थे ।