कुल पाठक

#Naugachia #bhagalpur #bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Naugachia #bhagalpur #bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

नवगछिया की धरती पर दिखा एक आलम , हर धर्म में है कि गुण, जो भारत को महान बनाता हैं ।

अवलोकन :
रूप कुमार , वरिष्ठ पत्रकार

तेरी यही खूबसूरती है भारत तू इसलिए  महान है
क्योंकि भारत विविधताओं का देश है संविधान ने इस देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता प्रदान की है कि  हर धर्म के लोगों को अपनी पूजा पद्धति से पूजा और इबादत करने का अधिकार मिला है  संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है भले ही राजनीति को लेकर आपसी भाईचारा समय समय पर कमजोर होता दिखा है लेकिन हकीकत आज यह है कि आज भी भारत में हर मजहब के लोग जिस मिठास भरे माहौल में रहते हैं ऐसा नमूना दुनिया में किसी और देश में नहीं है नवगछिया के गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया  सामने आया जो सदभाव की नजीर बन गया इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी जावेद अहमद ना केवल राधे राधे की धुन पर रमे दिखे वरन उन्होंने अपने गले में इस ऩाम की पट्टी  भी लगा रखी थी यह नजारा देख हर कोई दंग था दरअसल ऐसा इसलिए भी था कि ऐसा वाक्य कम ही होता है मैंने जब अधिकारी से पूछा कि धर्म को लेकर उनकी क्या सोच है तो उनका कहना था कि हर धर्म में अच्छाई है और हर धर्म भारत को महान बनाता है उनका यह भाव निश्चित रुप से भाग मिल्लत की मिसाल पेश कर रहा था इस अवसर पर गोशाला कमेटी के चेयर पर्सन के रूप में कार्य कर रहे सचिव राम प्रकाश ऱुगंटा जी  की पहल भी सराहनीय थी इसके अलावा वहां पर नवगछिया में बदलाव की बयार फूंकने वाले शहर के कई सामाजिक चेहरे हर मोर्चे पर डटे मिले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की अच्छी खासी संख्या थी मेले में भीड़ और सत्संग का भाव देख कर लग रहा था नवगछिया आस्था की बयार में डूबा हुआ है बदला समय और बदलती परिस्थिति में नवगछिया खुद को आधुनिक तरीके से बदल रहा है यही कारण है कि आज नवगछिया में अच्छे कार्य की संख्या बढ़ रही है और शहर  राज्य के नक्शे पर एक विकसित और विकासशील अनुमंडल के रूप में विकसित हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वहां की गौशाला इसी दुल्हन से कम निखरती और चमकती नहीं दिखी .

नवगछिया की धरती पर दिखा एक आलम , हर धर्म में है कि गुण, जो भारत को महान बनाता हैं ।

अवलोकन :
रूप कुमार , वरिष्ठ पत्रकार

तेरी यही खूबसूरती है भारत तू इसलिए  महान है
क्योंकि भारत विविधताओं का देश है संविधान ने इस देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता प्रदान की है कि  हर धर्म के लोगों को अपनी पूजा पद्धति से पूजा और इबादत करने का अधिकार मिला है  संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है भले ही राजनीति को लेकर आपसी भाईचारा समय समय पर कमजोर होता दिखा है लेकिन हकीकत आज यह है कि आज भी भारत में हर मजहब के लोग जिस मिठास भरे माहौल में रहते हैं ऐसा नमूना दुनिया में किसी और देश में नहीं है नवगछिया के गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया  सामने आया जो सदभाव की नजीर बन गया इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी जावेद अहमद ना केवल राधे राधे की धुन पर रमे दिखे वरन उन्होंने अपने गले में इस ऩाम की पट्टी  भी लगा रखी थी यह नजारा देख हर कोई दंग था दरअसल ऐसा इसलिए भी था कि ऐसा वाक्य कम ही होता है मैंने जब अधिकारी से पूछा कि धर्म को लेकर उनकी क्या सोच है तो उनका कहना था कि हर धर्म में अच्छाई है और हर धर्म भारत को महान बनाता है उनका यह भाव निश्चित रुप से भाग मिल्लत की मिसाल पेश कर रहा था इस अवसर पर गोशाला कमेटी के चेयर पर्सन के रूप में कार्य कर रहे सचिव राम प्रकाश ऱुगंटा जी  की पहल भी सराहनीय थी इसके अलावा वहां पर नवगछिया में बदलाव की बयार फूंकने वाले शहर के कई सामाजिक चेहरे हर मोर्चे पर डटे मिले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की अच्छी खासी संख्या थी मेले में भीड़ और सत्संग का भाव देख कर लग रहा था नवगछिया आस्था की बयार में डूबा हुआ है बदला समय और बदलती परिस्थिति में नवगछिया खुद को आधुनिक तरीके से बदल रहा है यही कारण है कि आज नवगछिया में अच्छे कार्य की संख्या बढ़ रही है और शहर  राज्य के नक्शे पर एक विकसित और विकासशील अनुमंडल के रूप में विकसित हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वहां की गौशाला इसी दुल्हन से कम निखरती और चमकती नहीं दिखी .

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंकबाजी

GS:

क्षेत्रीय पर्व सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंग बाजी किया गया । जिसमें बच्चे - बड़े के पतंग उड़ाकर आनंद उठाया । मौके पर संतोष ठाकुर नें बताया कि पतंग का इस क्षेत्रीय पर्व में अपना एक अलग महत्त्व हैं । अंग क्षेत्र के राजा महाराजों नें भी इस पर्व में सत्तू खाया हैं और वहीँ पतंग बाजी का आनंद उठाया हैं ।

बुधवार, 22 मार्च 2017

नवगछिया : बिहार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक का शुभारंभ

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सदर अस्पताल में बिहार दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका  नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया ।
मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर  में नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , अमित शर्मा ने रक्तदान किया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉo  भीo पीo राय , अजय सिंह , अजित प्रकाश , एवं मायागंज के कर्मचारी तथा  सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संतोष गुप्ता , सुनील कुमार , केशव पांडेय , अरुण मवंडिया सहित कई अन्य उपस्तिथ थे ।

शनिवार, 17 दिसंबर 2016

नवगछिया : मदद के लिए आगे आए सीएनजीएन , एक यूनिट का दिया डोनर कार्ड , दूसरे यूनिट की भी किया व्यवस्था

GS:
नवगछिया के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा गोसाईं गाँव ग्रामवासी राजीव रंजन उर्फ़ अशोक यादव को  1 यूनिट बल्ड डोनर कार्ड व 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गयी । मौके पर  संस्था के उपसचिव संतोष गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

ज्ञात हो की गोसाईं गाँव निवासी अशोक यादव किडनी व हृदय रोग से पीड़ित हैं । जिन्हें ब्लड की अति आवश्यकता था । जिसे गोसाईं गाँव समाचार नें शनिवार को सोशल मिडिया पर वायरल किया और कुछ समय के बाद ही सामाजिक संस्था के द्वारा पीड़ित की मदद की गयी ।

सोमवार, 12 दिसंबर 2016

नवगछिया : सीएनजीएन नें शीतलहर में चौराहें पर जलाया अलाव

GS:

नवगछिया अनुमंडल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहनें के कारण सोमवार को नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नवगछिया बाजार के कई चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी । मौके पर संस्था के संतोष गुप्ता,अशोक केडिया , सुनील कुमार , राजीव गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे । 

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

नवगछिया : नाबालिक बाइक चालक के अनियंत्रित वाहन से 4 साल के बच्चे को लगा धक्का , खुद हुआ जख़्मी

GS:

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव चौक के पास महादलित टोला के पास 14 नo रोड पर गोसाईं गाँव के ही 13 वर्षीय बालक रवि कुमार यादव के  डिस्कवर बाइक से धक्का लग कर एक 4 वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं चालक रवि को काफ़ी चोट लगी हैं। महादलित टोले का बच्चा जो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा हैं कि स्थिति काफ़ी नाजुक हो जाने के कारण बेहतर इलाज हेतु नवगछिया अनुमण्डल से रेफर होनें के बाद निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं । जानकारी के अनुसार बच्चे का एक पैर व एक हाथ की हड्डी टूट गयी हैं ।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

नवगछिया : स्थापना दिवस पर अनुमंडलाधिकारी नें काटी केक , दी बधाई

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के 44 वर्ष पूरे होनें  पर अनुमण्डल में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नवगछिया के वर्तमान एसडीएम् राघवेंद्र सिंह ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया व बधाई देकर संबोधित किया । मौके पर अनुमण्डल के कई प्रशासनिक अधिकारी  व शहर के सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित थे ।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

नवगछिया अनुमंडल हुआ 44 वर्ष का, स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

GS
बिहार राज्य के भागलपुर जिले में अवस्थित नवगछिया अनुमण्डल आज 24 नवम्बर 2016 को 44 वर्ष का हो गया ।  नौगछिया अनुमंडल की स्थापना 24 नवम्बर 1972 ईo को हुई थी । नवगछिया अनुमण्डल अब जिला घोषित होनें की ओर अग्रसर हैं । हालाँकि  नवगछिया को पुलिस जिला कई वर्ष पूर्व ही बना दिया गया हैं ।

गुरुवार रात 12 बजे तक ही चलेंगे पुराने नोट, लेकिन बैंक खाते में जमा कर सकते हैं

GS:
पेट्रोल पंप व सरकारी अस्पताल सहित कई जगहों पर पुराने नोट स्वीकारने की अंतिम सीमा गुरुवार को खत्म हो रही है. 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन गुरुवार आधी रात से पूरी तरह बंद हो जाएगा.  इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. अगर समय सीमा नहीं बढ़ी तो लोग पुराने नोट अपने खातों में ही जमा कर सकेंगे.

सोमवार, 31 अक्तूबर 2016

भाई - बहनों का पर्व भैया दूज आज , पढ़े पूरी कहानी भैया दूज त्यौहार की

GS:

यूँ तो भाई - बहन का सबसे लोकप्रिय पर्व रक्षा बंधन सबों को याद रहता हैं मगर रक्षाबंधन की तरह भाई बहन के अटूट प्रेम व जीवन सुरक्षा व आशीष का पर्व भैया दूज का त्यौहार है यह कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। भैया दूज के दिन कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती हैं।
आज मंगवार 1 नवम्बर को यह पर्व नवगछिया अनुमंडल के कई गाँव में मनाया जा रहा हैं ।

इस दिन बहनें भाई को रोली और अक्षत लगाकर उनके उज्जवल भाविष्य की दुआ करती हैं। वहीं भाई भी उन्हें उपहार स्वरूप पैसे और अन्य उपहार देते हैं।

*भाई दूज की पूरी कहानी*

शास्त्रों के अनुसार भाई दूज या भैया दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं।

ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाईयों को तिलक लगाती हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार इस दिन भगवान यमराज ने अपनी बहन यमुना को दर्शन दिया था, जो बहुत दिनों से उनसे मिलने के लिए व्याकुल थी। अपने घर भाई के आगमन से यमुना बहुत खुश हुईं और भाई का स्वागत किया। जाते समय यमराज ने यमुना को वरदान दिया कि इस दिन जो भी भाई बहन के घर जाकर उससे तिलक लगवाएगा और उसके हाथों का बना भोजन खाएगा उसकी आयु बढ़ेगी और उसे यमलोग नहीं जाना पड़ेगा। तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा की शुरुआत हुई।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

नवगछिया : मेन रोड में स्थित मैया भगवती दरबार का खुला पट, लगी भक्तों की भीड़

GS:
नवगछिया के मेन रोड में स्थित माँ भगवती मंदिर का पट खुलनें के साथ भक्तों की भीड़ लग गयी हैं ।