कुल पाठक

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

नवगछिया की धरती पर दिखा एक आलम , हर धर्म में है कि गुण, जो भारत को महान बनाता हैं ।

अवलोकन :
रूप कुमार , वरिष्ठ पत्रकार

तेरी यही खूबसूरती है भारत तू इसलिए  महान है
क्योंकि भारत विविधताओं का देश है संविधान ने इस देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता प्रदान की है कि  हर धर्म के लोगों को अपनी पूजा पद्धति से पूजा और इबादत करने का अधिकार मिला है  संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है भले ही राजनीति को लेकर आपसी भाईचारा समय समय पर कमजोर होता दिखा है लेकिन हकीकत आज यह है कि आज भी भारत में हर मजहब के लोग जिस मिठास भरे माहौल में रहते हैं ऐसा नमूना दुनिया में किसी और देश में नहीं है नवगछिया के गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया  सामने आया जो सदभाव की नजीर बन गया इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी जावेद अहमद ना केवल राधे राधे की धुन पर रमे दिखे वरन उन्होंने अपने गले में इस ऩाम की पट्टी  भी लगा रखी थी यह नजारा देख हर कोई दंग था दरअसल ऐसा इसलिए भी था कि ऐसा वाक्य कम ही होता है मैंने जब अधिकारी से पूछा कि धर्म को लेकर उनकी क्या सोच है तो उनका कहना था कि हर धर्म में अच्छाई है और हर धर्म भारत को महान बनाता है उनका यह भाव निश्चित रुप से भाग मिल्लत की मिसाल पेश कर रहा था इस अवसर पर गोशाला कमेटी के चेयर पर्सन के रूप में कार्य कर रहे सचिव राम प्रकाश ऱुगंटा जी  की पहल भी सराहनीय थी इसके अलावा वहां पर नवगछिया में बदलाव की बयार फूंकने वाले शहर के कई सामाजिक चेहरे हर मोर्चे पर डटे मिले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की अच्छी खासी संख्या थी मेले में भीड़ और सत्संग का भाव देख कर लग रहा था नवगछिया आस्था की बयार में डूबा हुआ है बदला समय और बदलती परिस्थिति में नवगछिया खुद को आधुनिक तरीके से बदल रहा है यही कारण है कि आज नवगछिया में अच्छे कार्य की संख्या बढ़ रही है और शहर  राज्य के नक्शे पर एक विकसित और विकासशील अनुमंडल के रूप में विकसित हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वहां की गौशाला इसी दुल्हन से कम निखरती और चमकती नहीं दिखी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें