कुल पाठक

रविवार, 12 नवंबर 2017

गोसाईं गाँव : दूसरे दिन भागवत कथा में धुंधकारी चरित्र का वर्णन , भूत-प्रेत भी पा सकते हैं भागवान की कथा सुनकर मुक्ति : स्वामी प्रभाकर प्रियदर्शी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में आयोजित हो रहें श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन वृन्दावन से आए बाल व्यास स्वामी प्रभाकर प्रियदर्शी नें कहा कि भगवान की कथा में इतनी शक्ति और भगवान कथा से जीव जंतु ही नहीं , वरण भूत प्रेत तक सुनकर मुक्ति प्राप्त कर सकतें है।
प्रेत आत्माओं को भी भगवत कथा से शन्ति मिल जाती है ।
दूसरे दिन श्री बाल
व्यास महराज ने धुंधकारी चरित्र का वर्णन किया , कथा में सैकड़ों महिला पुरुष भक्त शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें