कुल पाठक

शनिवार, 11 नवंबर 2017

गोसाईगांव : कलश यात्रा के साथ ही श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ, 7 दिन तक बहेगी भक्ति की गंगा उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Gosaingaonsamachar
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव के मध्य विद्यालय के समीप श्री बजरंगबली बाबा मंदिर परिसर में  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पहले दिन कलश शोभायात्रा निकालनें के साथ ही प्रारंभ हो गयी । कलश शोभा यात्रा , शिव मंदिर ठाकुरबारी , जटाधारी बाबा चौक, संतनगर, हरिपुर टोला, लक्ष्मीपुर चौक, आचार्य टोला होते हुए, लक्ष्मीपुर घाट पहुँची एवं पुनः वहां से लौटकर यज्ञ स्थल पर आई । गोसाईं  गांव के  गंगा घाट के समीप आयोजित इस यज्ञ में बाल व्यास कथा वाचक श्री प्रभात प्रियदर्शी जी महाराज एवं उनकी टीम के द्वारा 11 नवंबर 2017 से 18 नवंबर 2017 शनिवार 7 दिनों तक लगातार ज्ञान गंगा भाग जाएगी
कलश शोभायात्रा में गोसाईगांव की  251 महिला एवं कन्या द्वारा कलश सर पर रखकर गंगा से गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल पर लाया गया एवं तत्पश्चात आरती प्रसाद के बाद एक दीया सबों को दिया गया जिस दीया  को वह प्रत्येक दिन कथा में लेकर आएंगे आरती करके वापस ले जाएंगे जानकारी देते श्री प्रियदर्शी महराज जी  ने कहा कि इस दीया का मतलब होता है घर से यज्ञ स्थल अनुष्ठान स्थान का जुड़ाव, बंधन , दीया जो श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित रहता है उस निर्जीव वस्तु एक जुड़ाव का कार्य करता है । दीया घर की सुख, समृद्धि, शांति , प्रगति ,के लिए  इसलिए यह दीया लेकर घर जाना और घर से वापस लाकर यहां रखकर कथा सुनना बहुत ही बहुउद्देशीय कार्य होता है
श्रीमद् भागवत कथा के सातों दिन श्री  प्रियदर्शी जी महाराज टीम के द्वारा कथा वाचन किया जाता है एवं प्रत्येक दिन लीलाएं झांकी दिखाई जाएगी कथा के समीप बच्चों के लिए मेला लगाया गया है जिसमें कि कई छोटे-मोटे दुकान एवं झूलों लगाया गया है प्रथम दिन तकरीबन 500 लोगों की भीड़ थी ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकास कुमार, शंभु यादव , टिंकू यादव , ब्रजेश यादव , संतोष कुमार , रौशन यादव , सहित दर्जनों युवा उपस्थित हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें