कुल पाठक

#gosaingaon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#gosaingaon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

दिल्ली की दिल जीतेंगी भाजपा , यह तो कास्टिंग था : रामरंजन झा रामु

GS:

दिल्ली नगर निगम में भाजपा के रिकॉर्ड तोड़ जीत पर गोसाईं गाँव मिथिला निवासी राम रंजन झा " रामु " नें अपनें बातें गोसाईं गाँव समाचार को भेजीं हैं ।

उनोहनें कहा कि दिल्ली नगर निगम विश्व के सबसे नागरिक निकायों में से एक हैं । इन चुनावों में 270 में 181 सीट जीत ली हैम जो दिल्ली के किसी भी चुनाव का भाजपा का सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन हैं । इसे अप्रगिक एवं स्थाई रखनें में दिल्ली निवासियों और सहयोग संयम विश्वास की आवश्यकता , आस्था रखनी होगी ।
स्वच्छ मोदी , स्वच्छ भारत की भविष्य के लिए कामना करता हूँ

राम रंजन झा "रामू "
उत्तरीय जिला मंत्री , भाजपा दिल्ली ।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंकबाजी

GS:

क्षेत्रीय पर्व सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंग बाजी किया गया । जिसमें बच्चे - बड़े के पतंग उड़ाकर आनंद उठाया । मौके पर संतोष ठाकुर नें बताया कि पतंग का इस क्षेत्रीय पर्व में अपना एक अलग महत्त्व हैं । अंग क्षेत्र के राजा महाराजों नें भी इस पर्व में सत्तू खाया हैं और वहीँ पतंग बाजी का आनंद उठाया हैं ।