कुल पाठक

#गोसाईं गाँव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#गोसाईं गाँव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शनिवार, 2 सितंबर 2017

भाई- बहनों का पवित्र त्योहार कर्मा -धर्मा एकादशी आज , भाई के लंबी उम्र के लिए बहना करती है पूजन

Gosaingaonsamachar
भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों द्वारा मनाई जाने वाली कर्मा धर्मा एकादशी आज शनिवार को पूरे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मनाया जा रहा हैं । पंडित के अनुसार आज का दिन एकादशी का एक अपना अलग महत्व हैं ।
संध्या में घर कर बाहर पोखर बनाकर , बहनें सज धज कर झूरी के साथ कथा सुनकर बांधती और खोलती हैं । मौके पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जाते हैं ।