कुल पाठक

#firing लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#firing लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नवगछिया: ACJM पर हमला , जबाबी फायरिंग से बचाई जान, सुरक्षा पर उठनें लगे बड़े बड़े सवाल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अपराधी के चंगुल में जकड़ता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को सुबह देखने को मिला जहां नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम पर ही अपराधी ने हमला कर दिया

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार पर कोर्ट कैम्प्स में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्‍कॉर्पियो सवार चार हमलावरों ने गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. संतोष कुमार ने जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त थोड़ी दूर पर उनका परिवार भी सुबह की सैर कर रहा था. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी एनएच 31 किनारे कोर्ट कैम्पस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. तभी उनके पीछे सफेद रंग की एक स्कार्पियो आकर रुकी.  

स्कार्पियो से चार की संख्या में हथियार से लैस हमलावर उतरे. संदेह होने पर संतोष कुमार पीछे मुड़े। उनके पीछे मुड़ते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए संतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक हमलावर को दबोच लिया. हालांकि, बाकी तीन हमलावरों को दबोचने के चक्कर में पहला हमलावर भी हाथ छुड़ाकर अपने बाकी साथियों के साथ भाग निकला. हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सूचना बाद भी घटनास्थल पर एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नहीं पहुंचने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिस्कार कर दिया है. घटना से बाद से सब जज का पूरा परिवार डरा-सहमा है. हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः सवाल खड़े हो गए हैं नवगछिया में न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो और क्या होगा.??