कुल पाठक

#Crime #Naugachia #Bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Crime #Naugachia #Bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नवगछिया: ACJM पर हमला , जबाबी फायरिंग से बचाई जान, सुरक्षा पर उठनें लगे बड़े बड़े सवाल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अपराधी के चंगुल में जकड़ता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को सुबह देखने को मिला जहां नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम पर ही अपराधी ने हमला कर दिया

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार पर कोर्ट कैम्प्स में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्‍कॉर्पियो सवार चार हमलावरों ने गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. संतोष कुमार ने जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त थोड़ी दूर पर उनका परिवार भी सुबह की सैर कर रहा था. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी एनएच 31 किनारे कोर्ट कैम्पस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. तभी उनके पीछे सफेद रंग की एक स्कार्पियो आकर रुकी.  

स्कार्पियो से चार की संख्या में हथियार से लैस हमलावर उतरे. संदेह होने पर संतोष कुमार पीछे मुड़े। उनके पीछे मुड़ते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए संतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक हमलावर को दबोच लिया. हालांकि, बाकी तीन हमलावरों को दबोचने के चक्कर में पहला हमलावर भी हाथ छुड़ाकर अपने बाकी साथियों के साथ भाग निकला. हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सूचना बाद भी घटनास्थल पर एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नहीं पहुंचने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिस्कार कर दिया है. घटना से बाद से सब जज का पूरा परिवार डरा-सहमा है. हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः सवाल खड़े हो गए हैं नवगछिया में न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो और क्या होगा.??

शनिवार, 25 नवंबर 2017

नवगछिया : अपराधियों का तांडव , टावर गार्ड की गोली मारकर हत्या

Gosaingaon samachar

नवगछिया पुलिस जिले में लगातार बढ़ती जा रही आतंक का एक नमूना शनिवार संध्या को भी देखनी मिली जहां गोली मारकर एक टावर गार्ड की हत्या कर दी गयी ।

एनएच 31 पर नवगछिया के भवानीपुर चौक पर हुई इस हत्या में  मोबाइल टावर गार्ड चंद्रशेखर यादव को पांच छह गोलियों से किया छलनी किया गया हैं । वहीं मौके पर से ही हत्यारे भागने में सफल रहें , शव को उठवा कर रंगरा थाना की पुलिस पोस्टमाटम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं । वही घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जांच कर रही हैं ।

सोमवार, 20 नवंबर 2017

नवगछिया : रिलाइंस पेट्रोल पंप से 12 लाख की लूट

Gosaingaon Samachar
नवगछिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से 12 लाख रुपए की हुई लूट, मौके पर पहुंचे नवगछिया एसपी सुधीर कुमार सिंह, पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी को साथ लेकर मामले की तफ्तीश में जुड़े नवगछिया एसपी।

इस लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम, रिलायंस पेट्रोल पंप के इस रकम को राकेश झा और बच्चन मिश्रा मिल कर ले जा रहे थे प्रतिदिन की तरह आईसीआईसीआई बैंक नवगछिया ।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में आपसी विवाद में जम कर हुई मारपीट , ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती

GS

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गाँव में शुक्रवार सुबह  पंडित टोला में आपसी विवाद में जम कर लाठी चली । पड़ोसी उपेंद्र झा व उनसे दो पुत्र सौरव कुमार झा और गौरव कुमार झा नें अपनी पडोसी रामबोल झा और उसके भाई श्याम बोल झा को मार-पीट का काफ़ी जख़्मी कर दिया  । मौके पर ग्रामीणों ने  घायलों को नवगछिया अस्पताल भेजा गया , जहाँ उसकी गहन चिकित्सा की गयी ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पडोसी हैं मगर दोनों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा हैं । आज भी आपसी विवाद के कारण घर के समीप ही रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी ।  मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।

शनिवार, 1 अक्तूबर 2016

दो गुटों के आपसी विवाद में चली दो राउंड फायरिंग

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गाँव के साकेत कुमार झा, पिता चंदन कुमार झा , वर्तमान में  भागलपूर में  किराए के मकान में रहता है शुक्रवार को भागलपूर से अपने घर सिमरा दुर्गा पूजा करने के लिए आया था ।
आज आपसी विवाद के कारण जान बचा कर नवगछिया थाना पहुंचा व अपना आवेदन थाना में दिया की
 आज संध्या मेरा  चचेरा भाई नीतिश कुमार उर्फ(बबलू झा) पिता अमरनाथ झा ने मुझे और मेरी मम्मी को गाली गलोज की और कहा कि यहाँ पर किसी को भी पूजा घर में नहीं करने देंगे और घर में कोई भी सदस्य नज़र आया तो उसे गोली मार दूंगा । मेरे घर में डर का माहौल बन गया और में नवगछिया थाना अध्यक्ष को फोन पर सूचना दी मौके पर टाइगर मोबाइल पुलिस पहुँची लेकिन वो अपना गाड़ी छोड़ कर भाग गया ।  पुलिस के जाने के बाद नीतिश कुमार उर्फ बबलू झा के माँ पूनम देवी ने कहा कि परिवार के इस परिवार से कोई भी सदस्य थाना गया तो उसे जान मरवा दूंगी ।
पीड़ित ने बताया कि  पूर्व में भी उसके साथ कई बार विवाद हुआ है । कुछ महीने पहले भी मेरी माँ के साथ  नीतिश कुमार ने मारपीट किया है. जिसका रिकार्ड थाना में  है फिर आज शनिवार दिन के 12 बजे नीतिश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने मेरी माँ नवीना देवी के ऊपर ईंट का टुकड़ा, वो दो राउंड गोली चलाई  लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से मेरी माँ बच गयी ।

साकेत ने बताया कि मेरी माँ अकेली घर में रहती  हैं । नवगछिया पुलिस को सूचना देनें के बाद मौके पर एस एन यादव पहुँच कर ग्रामीणों से पूछताछ किया ।  ग्रामीणों ने बताया कि उसका संबंध अपराधियों के साथ है उससे ग्रामीणों को भी डर लगता है. उसके पास में तरह तरह का हथियार वो अपने घर में रखता है.पूर्व में भी गोली चलाकर वो भाग जाता था । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह जमीन नविना देवी का है । उसनें अब इस जमीन पर कब्जा कर लिया है।
 नविना देवी का पति चंदन कुमार झा बिहार पुलिस में एएसआइ पद पर पटना में ड्यूटी पर है इनको तीन बच्चे हैं जो दो बेटी व एक बेटा साकेत जो भागलपूर में रह रहा है।

साकेत ने नवगछिया पुलिस से सुरक्षा की मांग की हैं ताकि उसके परिवार में सभी सदस्य सुरक्षित रह सकें साथ ही नवगछिया एसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई हैं ।