कुल पाठक

#Road #Accident लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Road #Accident लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

नवगछिया : प्रशासन नहीं ले रहा सुधि भेड़ बकरी की तरह को दबे जा रहे लोग, नौनिहालों की जान का खतरा ,विद्यालय ने लगाया बोर्ड

Gosaingaon Samachar

नवगछिया मकनपुर चौक एनएच 31 से गोपालपुर प्रखंड गोपालपुर थाना जाने के लिए 14 किलोमीटर की 14 नंबर सड़क है जिससे भागलपुर भी बाईपास होकर जाया जाता है आए दिन हर दिन घटनाएं होती जा रही है। कहा जाएं ऐसा कोई महीना नहीं हैं जिसमें कोई भी छोटी या बड़ी सड़क दुर्घटना ना हो । खासकर मकंदपुर चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर साह टोला के पास । हाल ही में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के वाहन का ड्राइवर का बेमौत दुर्घटना का शिकार हो जाना काफी दर्दनाक हादसा रहा गत वर्ष भी एक किशोरी 10 वर्ष की उम्र के बालक को उसी स्थान पर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन की तेज गति में गुजारना है कुछ वर्ष पहले नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगाई थी जिसे सुबह 09:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक स्कूली बच्चे जो सड़क से आते जाते हैं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी वाहनों के चालान पर रोक लगाया था लेकिन पुनः चालू हो गया और इतनी तेज गाड़ियां चलती है जिसकी चपेट में आ जाने के बाद जान नहीं बचती हैं । साहटोला के पास ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल में भी बच्चे काफी संख्या में आते जाते रहते हैं। सड़क के किनारे होने के कारण विद्यालय प्रबंधन को यह बहुत बड़ी चिंता लगी रहती है उन्होंने कई बार विभागीय लोगों से बातचीत भी की लेकिन उन्हें कोई आश्वासन ही मिला कोई कार्य नहीं हुआ ।  विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ बोर्ड लगा दिया है लेकिन फिर भी उनकी परेशानी की लकीरें कम नहीं हुई है । कम उम्र के दो पहिया वाहन पर जब लड़के होते हैं तो उनकी मीटर स्पीड काफी तेज होती है काफी तेज वाहन चलने के कारण आसपास के बच्चे जो स्कूल पढ़ने आते हैं उनके सर पर खतरा मंडराता है।