कुल पाठक

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

सीटीईटी परीक्षा आज तैयारी पूरी, नवगछिया में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया  : सीटीईटी परीक्षा रविवार को होगी इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल  में परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नवगछिया विक्रमशिला सेतू पथ जगतपुर के पास टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल, जीबी कॉलेज एवं बालभारती विद्यालय गोशाला रोड को परीक्षा केंद्र बनाया है. परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल में नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार, जीबी कॉलेज में सीओ नवगछिया विद्यानंद राय एवं बालभारती विद्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में 9:30 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सभी तीनो परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी दंडाधिकारी को ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो कर कदाचार मुक्त एवं शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें