कुल पाठक

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष के पहलें दिन होती हैं भव्य पूजा- अर्चना , दर्शन से ही दूर होनें लगते हैं कष्ठ

GS: 

यूँ तो हनुमान जी  हर रूप में संकट मोचन हेतु अवतरित  हैं , मगर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम दरबार की लीला अपरंपार हैं । मंदिर की स्थापना १९९२ में हुआ जिसके संस्थापक शंकर बाबा है l मंदिर सिद्धपीठ के नाम से भी जाना जाता हैं । जिसकी महिमा को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है इस मंदिर के जमीन दाता श्री रामस्वरुप मंडल और श्री तिला मंडल है इस मंदिर के निर्माण में नौगछिया, नवादा एवम् अन्य जगहों के भक्तो के सहयोग से निर्माण हुआ है यह मंदिर अदभुत एवम् आकर्षण का केंद्र है यहाँ विभिन्न जगहों के भक्तगण आकर आपनी मनोकामना को पूरा करते है मूर्ति भक्तो को आपनी ओर आकर्षित करते है l

दरबार में हर वर्ष नववर्ष के अवसर पर भक्तो के द्वारा विशाल हवन पूजन का आयोजन होता है l जिसमें नवगछिया के व्यावसायिक विक्रम भुडोलिया के द्वारा भव्य पूजा पाठ का विशेष आयोजन किया जाता हैं ।  रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होता है l श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम का सभी भक्तों  पर आशीर्वाद बना रहता है ।
लोग दुराज से हनुमान जी का दर्शन का लाभ उठाते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें