कुल पाठक

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

नवगछिया:शिक्षक दिवस पर जमकर थिरके बच्चों के पांव

Gosaingaonsamachar

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा भव्य रुप से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , सचिव कृष्ण कुंअर साहू एवं प्राचार्य जरीना बहाव एवं अन्य गणमान्य के द्वारा सामूहिक रूप से केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई मौके पर कई तरह के शास्त्रीय संगीत , के तरह के भव्य नृत्य से बच्चों नें मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी । मौके पर निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि बच्चे भविष्य हैं , शिक्षित बच्चों से हमारा समाज शिक्षित होगा इसके लिए शिक्षा का सबसे अहम स्थान है ।  मां के बाद शिक्षक का ही स्थान है । प्राचार्या जरीना बहाव ने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं और उन्हें किस तरह तैयार करना है यह कुम्हार रूपी  शिक्षकों को पूरी जानकारी होती है ।

मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, रुक्मिणी कुमारी ,अजीत कुमार, शंभू नाथ झा, पंकज कुमार सिंह, अमित कुमार , दिवाकर चौधरी ,अनुपूर्णा कुमारी , पूनम कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें