कुल पाठक

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

नवगछिया : पंचायत रत्न पुरस्कार की शुरुवात गोसाईं गाँव पंचायत में, 5 शिक्षक को किया सम्मानित

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव पंचायत द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया । शिक्षक दिवस समारोह में सर्वप्रथम गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया सह गोपालपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार , पंचायत सचिव खगेन्द्र पासवान , मनरेगा सचिव पंकज कुमार , सेवानिवृत शिक्षक वयोवृद्ध जय कृष्ण झा द्वारा सामूहिक रूप से, दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी ।

मौके पर ग्राम पंचायत के  5 शिक्षकों को शील्ड एवं सम्मान पत्र के साथ  "पंचायत रत्न पुरस्कार" देकर इस सम्मान की शुरुआत की गयी । जिनमें  शिक्षक अजीत कुमार झा , शिक्षक अमरनाथ झा , शिक्षक प्रमोद सिंह , शिक्षक अमित कुमार , शिक्षक बरुण कुमार को  ग्राम पंचायत में बच्चों के शैक्षणिक , सामाजिक , एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय हरिपुर टोला के एक शिक्षक जुबैर आलम को शील्ड प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में  मुखिया धनंजय कुमार ने कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ हैं , जब तक  शिक्षक रूपी रीढ़ कार्य करता रहेगा शिक्षा रूपी समाज  हमेशा आगे बढ़ता रहेगा ।

मौके पर उपस्थित सभी सेवा निवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र, मैडल देकर सम्मानित किया गया । समाज के उपस्थित विद्वतजनों ने अपनी अपनी शैक्षणिक विचारों से सबों का मन आह्लादित कर दिया ।
पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जय कृष्ण झा  ने कहा कि शिक्षकों को सदैव समर्पित भाव से सतत शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ।
मंच का संचालन कुणाल सिंटू ने किया ।

मौके पर संतोष ठाकुर ,हरि प्रसाद साह, कृष्णा नंद झा , आनंदी प्रसाद सिंह , सतीश मिश्रा, दयाराम जायसवाल, अन्तर्यामी झा , कृष्ण मोहन झा , कमलेश झा , निर्भय कुमार झा , अमित महाराज, नीतीश शांडिल्य , सन्नी परासर, अमित कुमार, सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।

पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम
1) अजीत कुमार झा
               सहायक शिक्षक
      इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया
2) अमर नाथ झा
           नियोजित प्रशिक्षित शिक्षक
रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय
नगरनिगम भागलपुर
3) प्रमोद कुमार सिंह,शिक्षक आवासीय आइडियल विद्या मंदिर, हरनाथचक

4) श्री बरुण कुमार ,शिक्षक सावित्री पब्लिक स्कूल , नवगछिया

5) अमित कुमार ,शिक्षक ,श्री गुरुजी विद्या मंदिर ,सिंघिया मकंदपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें